Last Updated:September 13, 2025, 16:29 IST
DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 18 सितंबर 2025 को होगा. एबीवीपी और एनएसयूआई ने अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं.

नई दिल्ली (DUSU Election 2025). दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव में मुख्य दावेदार छात्र संगठनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अपने-अपने घोषणापत्र जारी कर दिए हैं. दोनों ही संगठनों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा और दिव्यांग छात्रों की सुविधाओं पर विशेष जोर दिया है. हालांकि एबीवीपी और एनएसयूआई की प्राथमिकताओं में कुछ अंतर भी दिखाई देता है.
NSUI की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन चौधरी और SFI-AISA की ओर से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार अंजली हैं. वहीं, एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान को उतारा है. वहीं, आम आदमी पार्टी की स्टूडेंट विंग ASAP की घोषणा ने सभी को चौंका दिया है. इस साल पार्टी संगठन निर्माण पर फोकस करेगी. फिर अगले साल दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए अपना कैंडिडेट मैदान में उतारेंगे. जानिए एबीवीपी और एनएसयूआई के घोषणापत्र में क्या है.
एबीवीपी का घोषणापत्र
एबीवीपी ने अपने घोषणापत्र को 5,000 से अधिक छात्रों से मिले सुझावों पर आधारित बताते हुए जारी किया. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया है. घोषणापत्र में 10,000 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप उपलब्ध कराने, प्लेसमेंट सेल और जॉब फेयर आयोजित करने का वादा किया गया है. स्वास्थ्य सुविधाओं में अनुदानित बीमा, हेल्थ कार्ड और हर कॉलेज में ओपन जिम के साथ हेल्थ वेलनेस सोसाइटी स्थापित करने की बात कही गई है.
महिला सुरक्षा को लेकर एबीवीपी ने कैंपस में पिंक बूथ, सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, आत्मरक्षा शिविर, गर्ल्स हॉस्टल और मोबाइल ऐप जैसी योजनाएं प्रस्तावित की हैं. इसके साथ ही घोषणापत्र में हाई-स्पीड फ्री वाई-फाई, नेट परीक्षा की विशेष कक्षाएं, मुफ्त एआई प्रशिक्षण और दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और विशेष सुविधाओं को शामिल किया गया है. एबीवीपी ने दावा किया है कि वह साल के 365 दिन छात्रों के लिए सक्रिय रहते हुए विश्वविद्यालय को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित बनाने की दिशा में काम करेगी.
रियायती मेट्रो पास, सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, पिंक बूथ और फ्री वाई-फाई शामिल
दिव्यांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, एक्सेसिबिलिटी ऑडिट और विशेष सुविधाओं का वादा
10,000+ इंटर्नशिप, रोजगार मेले, प्लेसमेंट सेल और Earn While Learn योजनाएं
अनुदानित स्वास्थ्य बीमा, हेल्थ कार्ड और कॉलेजों में ओपन जिम/वेलनेस सोसाइटी की योजना
महिला सुरक्षा पर जोर – आत्मरक्षा शिविर, गर्ल्स हॉस्टल, पिंक बूथ और मोबाइल ऐप
खेल सामग्री, आहार और प्रतियोगिताएं – खेल को बढ़ावा देने का वादा
मुफ्त AI ट्रेनिंग, MOOC क्लासेस, नेट परीक्षा विशेष कक्षाएं और क्षेत्रीय भाषाओं में नोट्स
नई छात्रावास सुविधा, शुद्ध पेयजल, हर 100 मीटर पर वॉटर कूलर
मानसिक स्वास्थ्य केंद्र और काउंसिलिंग सेशन की व्यवस्था
365 दिन छात्रों के लिए सक्रिय रहने का दावा, सभी चारों सीटें जीतने का लक्ष्य.
एनएसयूआई का घोषणापत्र
एनएसयूआई ने इस बार दो अलग-अलग घोषणापत्र जारी किए हैं- एक छात्राओं के लिए और दूसरा सामान्य घोषणापत्र. महिला घोषणापत्र में 24×7 सुरक्षित और मुफ्त कैंपस परिवहन, सीसीटीवी कवरेज, महिला हेल्पलाइन, नाइट पेट्रोलिंग, मेंस्ट्रुअल लीव (सालाना 12 दिन), सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन और मानसिक स्वास्थ्य केंद्र जैसी सुविधाओं का वादा किया गया है. मुख्य घोषणापत्र में सस्ती और सुलभ शिक्षा पर जोर देते हुए फीस वृद्धि का विरोध, स्कॉलरशिप का विस्तार और आरक्षण का न्यायपूर्ण पालन शामिल है.
हर छात्र के लिए हॉस्टल सुविधा, स्मार्ट क्लासरूम और स्वच्छ टॉयलेट की गारंटी दी गई है. दिव्यांग और महिला स्टूडेंट्स के लिए बैरियर-फ्री कैंपस, नॉर्थ-ईस्ट और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सहायता केंद्र और 5,000 रुपये मासिक भत्ते का प्रावधान किया गया है. परिवहन के लिए फ्री दिल्ली मेट्रो और DTC पास, पारदर्शी परीक्षा प्रणाली, पर्यावरण अनुकूल ग्रीन कैंपस, खेल सुविधाओं का अपग्रेड और NEP 2020 का विरोध एनएसयूआई की प्रमुख घोषणाओं में शामिल हैं.
महिला घोषणापत्र के मुख्य बिंदु
सुरक्षा और गतिशीलता: 24×7 सुरक्षित व मुफ्त कैंपस परिवहन, महिला हेल्पलाइन, सीसीटीवी कवरेज, नाइट पैट्रोलिंग स्वास्थ्य और स्वच्छता: मेंस्ट्रुअल लीव (प्रति सेमेस्टर 12 दिन), सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, स्वच्छ वॉशरूम, स्पोर्ट्सवुमन के लिए चेंजिंग रूम काउंसलिंग और मेडिकल सुविधाएं: मुफ्त मानसिक स्वास्थ्य केंद्र, महिला काउंसलर, ट्रॉमा केयर यूनिट अकादमिक सशक्तिकरण: लैंगिक भेदभाव रहित कक्षाएं, महिला छात्रों के लिए संसाधनों तक प्राथमिक पहुंच, मेंटरशिप और लीडरशिप प्रोग्राम जेंडर सेंसिटिविटी: सभी कॉलेजों में Internal Complaints Committee (ICC), LGBTQIA+ ओरिएंटेशन वर्कशॉप्स, महिला प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना.मुख्य घोषणापत्र के मुख्य बिंदु
सस्ती व सुलभ शिक्षा: फीस बढ़ोतरी वापस लेना, SC/ST/OBC/EWS छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, आरक्षण का न्यायपूर्ण पालन इंफ्रास्ट्रक्चर और हॉस्टल: हर छात्र को हॉस्टल की गारंटी, स्मार्ट क्लासरूम, एक्सेसिबल लाइब्रेरी और स्वच्छ टॉयलेट्स समावेशी कैंपस: दिव्यांग और महिला स्टूडेंट्स के लिए बैरियर-फ्री कैंपस, 5000 रुपये मासिक भत्ता, नॉर्थ-ईस्ट और भाषाई अल्पसंख्यक छात्रों के लिए सहायता केंद्र छात्र अधिकार: सभी एकेडमिक और कार्यकारी समितियों में छात्र भागीदारी, हिंसा और उत्पीड़न पर जीरो टॉलरेंस लाइब्रेरी और लर्निंग रिसोर्सेज: 24×7 लाइब्रेरी एक्सेस, मुफ्त वाई-फाई, रेलवे काउंटर स्वास्थ्य: हर कॉलेज में हेल्थ सेंटर, मानसिक स्वास्थ्य वर्कशॉप्स, काउंसलिंग और LGBTQIA+ ओरिएंटेशन परिवहन: फ्री दिल्ली मेट्रो और DTC पास, कैंपस और मेट्रो को जोड़ने वाली शटल सेवा परीक्षाएं: NTA/CUET में सुधार, पारदर्शी परीक्षा प्रणाली ग्रीन कैंपस: प्लास्टिक कम करना, वेस्ट मैनेजमेंट, छात्र सहभागिता से ग्रीन ड्राइव खेल: खेल सुविधाओं का अपग्रेडेशन, प्रशिक्षित कोच की नियुक्ति शिक्षा नीति: NEP 2020 का विरोध, शिक्षा के व्यवसायीकरण का विरोध और पब्लिक फंडिंग की मांग.Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 13, 2025, 16:29 IST