'शीशमहल' पर AAP को छोड़ेगी नहीं CM, आतिशी ने अंबेडकर के अपमान पर BJP को घेरा

1 month ago

Live now

Last Updated:February 26, 2025, 09:01 IST

Delhi Politics Live Updates: दिल्ली में रेखा गुप्ता सरकार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्‍ली विधानसभा में एक एक कर अलग-अलग मुद्दों पर आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ सीएजी रिपोर्ट पेश की जा रही है. उधर, AAP ...और पढ़ें

'शीशमहल' पर AAP को छोड़ेगी नहीं CM, आतिशी ने अंबेडकर के अपमान पर BJP को घेरा

Delhi Politics LIve

Delhi Politics Live Updates: दिल्‍ली में नई रेखा गुप्‍ता सरकार इस वक्‍त आम आदमी पार्टी को लेकर काफी ज्‍यादा हमलावर है. मंगलवार को दिल्‍ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल के ‘शीशमहल’ को लेकर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई. उधर, आम आदमी पार्टी भी हल्‍की पड़ती नजर नहीं आ रही है. मंगलवार को विपक्ष की नेता आतिशी ने सीएम हाउस और विधानसभा में भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की फोटो की लोकेशन बदले जाने पर जमकर हमला बोला. कहा गया कि ऐसा करना दलितों का अपमान है. साथ ही आरोप लगाए गए कि बीजेपी सिखों से नफरत करती है. आम आदमी पार्टी ने सदन में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद आतिशी समेत 21 विधायकों को पूरे सत्र के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया.

सीएम रेखा गुप्‍ता की बीजेपी सरकार की बात की जाए तो मंगलवार को विधानसभा में शराब नीति को लेकर सीएजी रिपोर्ट को भी विधानसभा में पेश किया गया, जिसके कारण अरविंद केजरीवाल सहित इसके शीर्ष नेताओं को जेल जाना पड़ा था. जुलाई 2022 में उपराज्यपाल वी के सक्सेना की सिफारिश पर हुई सीबीआई जांच के बाद नीति को रद्द कर दिया गया था.

February 26, 2025 09:01 IST

Delhi Politics Live Updates: महाशिवरात्रि पर गौरी शंकर मंदिर पहुंची सीएम रेखा गुप्‍ता

Delhi Politics Live Updates: महाशिवरात्रि के मौके पर दिल्‍ली की नई सीएम रेखा गुप्‍ता गौरी शंकर मंदिर पहुंची. वो इस मौके पर आस्‍था के रंग में डूबी दिखी. उन्‍होंने भगवान शिव के शिवलिंग को जल चढ़ाया. इस पवित्र मौके पर मुख्‍यमंत्री ने रुद्राभिषेक किया.

February 26, 2025 08:53 IST

Delhi Politics Live Updates: महाशिवरात्रि के चलते आज दिल्‍ली विधानसभा का सत्र नहीं है, पर जोरों पर सियायत

Delhi Politics Live Updates: महाशिवरात्रि के चलते आज दिल्‍ली विधानसभा का सत्र नहीं है लेकिन आज भी पॉलिटिक्‍स जमकर हो रही है। एक तरफ बीजेपी करप्‍शन के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रही है. वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर बीजेपी को घेर लिया है. दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी हो रही है.

First Published :

February 26, 2025, 08:47 IST

homedelhi-ncr

'शीशमहल' पर AAP को छोड़ेगी नहीं CM, आतिशी ने अंबेडकर के अपमान पर BJP को घेरा

Read Full Article at Source