Last Updated:April 16, 2025, 13:39 IST
श्रीनगर- माता वैष्णो देवी कटड़ा रेल लाइन से सफर करने के लिए लोगों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. 19 अप्रैल को इसका उद्घाटन होना था लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है. भारतीय रेलवे ने इसकी असल वजह बताई है.आप भी ज...और पढ़ें

19 अप्रैल को होना था इसका उद्घाटन.
नई दिल्ली. श्रीनगर- माता वैष्णो देवी कटड़ा रेल लाइन से सफर करने के लिए लोगों को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. रेल लाइन और उस पर चलने के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस पूरी तरह से तैयार है. 19 अप्रैल को इसका उद्घाटन होना था लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है. भारतीय रेलवे ने इसकी असल वजह बताई है. आप भी जानें.
इस रेल सेक्शन में स्पेशल डिजाइन की हुई वंदेभारत ट्रेन चलाई जानी है. हालांकि पहले दिन दो वंदेभारत चलेंगी. पहली माता वैष्णो देवी कटड़ा से श्रीनगर और दूसरी श्रीनगर से कटड़ा तक चलेगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री को करना है. पहली ट्रेन को कटड़ा से झंडी दिखाकर रवाना करने की तैयारी थी. रेलवे मंत्रालय के अनुसार फिलहाल कुछ दिनों के लिए प्रोजेक्ट का उद्घाटन टाल दिया गया है. जल्द ही नई डेट की घोषणा की जाएगी.
रेल मंत्रालय के इनफार्मेशन एंड पब्लिसिटी के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर दिलीप कुमार के अनुसार मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 16 से 20 अप्रैल के बीच वेस्टर्न डिस्टर्बेंस रहेगा. खासकर 18 से 20 अप्रैल के बीच में भारी बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. इसी को ध्यान में रखते हुए फिलहाल इसका उद्घाटन कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है. क्योंकि यह घाटी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और बारिश व तेज हवा के चलते आयोजन में बाधा बाधा पहुंच सकती है, इसलिए यह फैसला लिया गया है.
रेल लाइन की खासियत
यूएसबीआरएल परियोजना में 38 सुरंगें (संयुक्त लंबाई 119 किमी) शामिल हैं, सबसे लंबी सुरंग (टी-49) की लंबाई 12.75 किमी है और यह देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग है. कुल 927 पुल हैं, इनमें सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज (कुल लंबाई 1315 मीटर, आर्क विस्तार 467 मीटर और नदी तल से ऊंचाई 359 मीटर) शामिल है, जो एफिल टॉवर से लगभग 35 मीटर लंबा है और इसे दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क रेलवे ब्रिज माना जाता है.
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
April 16, 2025, 13:39 IST