संयुक्त राष्ट्र में हैरान कर देने वाला सीन, इजरायली पीएम नेतन्याहू के आते ही 'भगदड़' मच गई

4 weeks ago

समंदर के रास्ते बिल्कुल नए रूट से होकर इजरायल के पीएम का प्लेन अमेरिका पहुंचा था और जब वह संयुक्त राष्ट्र के मंच से बोलने के लिए खड़े हुए तो हैरान कर देने वाला मंजर दिखाई दिया. जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई, वह आए भी नहीं थे कि तमाम डिप्लोमेट और प्रतिनिधि वॉकआउट करने लगे. कैमरे ने अचानक हो रही इस हलचल पर फोकस किया. बाहर जाने वालों की कतार लग गई. हालांकि इजरायल और उसके सपोर्टर देशों के प्रतिनिधि खड़े होकर सपोर्ट में ताली बजाते दिखे. करीब डेढ़ मिनट तक यह सब चलता रहा. प्रेसिडेंट सदन को ऑर्डर में होने और सबके सीट पर बैठने को कह रहे थे लेकिन कुछ नहीं हुआ. नेतन्याहू भी चुपचाप तिरछी नजरों से माहौल को देखते रहे. 

WATCH LIVE: Prime Minister Benjamin Netanyahu's Speech at the UN General Assembly in New York. https://t.co/90RuHUZzsB

— Prime Minister of Israel (@IsraeliPM) September 26, 2025

Add Zee News as a Preferred Source

किसी ने सीटी बजाई तो कुछ लोग ने हल्ला मचाया. एक भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. एक तस्वीर दिखाकर नेतन्याहू ने बोलना शुरू किया. उन्होंने सीधे तौर पर ईरान पर हमला बोला और अपने देश के साथ-साथ पूरे क्षेत्र के लिए उसे खतरा बता दिया. इजरायली पीएम ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा कर रहे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जमकर सुनाया. संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में गाजा संघर्ष पर बोलते हुए नेतन्याहू ने कहा कि 7 अक्टूबर के हमले के बाद इज़रायल को दुनिया भर से जो समर्थन मिला, वह उसी समय खत्म हो गया जब इजरायल ने पलटवार किया. जो कोई भी स्वाभिमानी देश ऐसे क्रूर हमले के बाद करता है. हमने भी जवाबी कार्रवाई की थी. 

Read Full Article at Source