विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई. यह हादसा शुक्रवार को न्यू लोहामंडी रोड पर माचेड़ा मोड़ के पास हुआ. वहां सड़क पर बिखरी बजरी के कारण युवकों की बाइक फिसल गई. इससे तीनों युवक सड़क पर जा गिरे. उसी दौरान वहां तेज गति से निकल रहा बजरी से भरा डंपर उनको रौंद गया. इससे तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस पहुंची और उसने युवकों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. वहां तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए एक युवक की दो तीन दिन बाद 12 नवंबर को शादी है. लेकिन दुल्हनों के भाई की मौत की खबर से वहां खुशियों की बजाय मामत पसर गया.
तीनों ही युवकों की उम्र 18 से 21 वर्ष की थी
हरमाड़ा पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान दौसा के महवा निवासी सुरेंद्र, जयपुर में जोरावर नगर निवासी दिनेश और मुरलीपुरा निवासी कन्हैया के रूप में हुई है. ये तीनों ही 18 से 21 वर्ष की उम्र के थे. तीनों युवक मजदूरी करते थे. शुक्रवार को बाइक पर बैठकर तीनों ही युवक न्यू लोहामंडी रोड से गुजर रहे थे. वहां निर्माण कार्य चल रहा था. इसके कारण सड़क तक बजरी फैली हुई थी.
कन्हैया की दो बहनों की 12 नवंबर को शादी होनी है
बाइक चला रहे युवक ने बजरी से बचने के लिए कट मारा और तीनों गिर पड़े. उसी दौरान सामने से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद वह तीनों युवकों को टायर से कुचलते से निकल गया. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. हादसे के शिकार हुए कन्हैया की दो बहनों की 12 नवंबर को शादी होनी है. इस घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना वह सन्न रह गया.
Tags: Big accident, Crime News
FIRST PUBLISHED :
November 9, 2024, 09:19 IST