'सड़कों पर नमाज पढ़ने से असुविधा होती है', ईद से BJP विधायक की बड़ी डिमांड

3 days ago

Last Updated:March 26, 2025, 15:46 IST

Delhi Namaz News: सड़क और अन्‍य पब्लिक प्‍लेस पर नमाज पढ़ने को लेकर अक्‍सर आवाज उठते रहते हैं. उतर प्रदेश की योगी सरकार ने इसको लेकर निर्देश भी जारी किया है. अब दिल्‍ली में भी ऐसी ही आवाज उठी है.

'सड़कों पर नमाज पढ़ने से असुविधा होती है', ईद से BJP विधायक की बड़ी डिमांड

दिल्‍ली के शकूर बस्‍ती से भाजपा विधायक करनैल सिंह ने सड़क पर नमाज को लेकर कमिश्‍नर को चिट्ठी लिखी है.

हाइलाइट्स

दिल्‍ली में सड़क पर नमाज बैन करने की मांगभाजपा विधायक ने कमिश्‍नर को लिखी चिट्ठीबीजपी विधायक ने उठाए हैं इसपर गंभीर सवाल

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में सड़क के साथ ही अन्‍य पब्लिक स्‍पेस में नमाज पढ़ने को लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है. भाजपा के एक विधायक ने इस बाबत कमिश्‍नर को पत्र लिखकर इसपर रोक लगाने की मांग की है. अब यह देखना होगा कि प्रशासन की ओर से भाजपा विधायक की आपत्ति पर क्‍या कदम उठाया जाता है. दिल्‍ली के शकूर बस्‍ती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक करनैल सिंह ने सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ आवाज उठाई है. बता दें कि भाजपा विधायक ने कमिश्‍नर को चिट्ठी लिखकर सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर ऐसे समय में आपत्ति जताई है जब कुछ दिनों के बाद ईद का त्‍योहार आने वाला है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 26, 2025, 15:46 IST

homedelhi-ncr

'सड़कों पर नमाज पढ़ने से असुविधा होती है', ईद से BJP विधायक की बड़ी डिमांड

Read Full Article at Source