Last Updated:March 26, 2025, 15:46 IST
Delhi Namaz News: सड़क और अन्य पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ने को लेकर अक्सर आवाज उठते रहते हैं. उतर प्रदेश की योगी सरकार ने इसको लेकर निर्देश भी जारी किया है. अब दिल्ली में भी ऐसी ही आवाज उठी है.

दिल्ली के शकूर बस्ती से भाजपा विधायक करनैल सिंह ने सड़क पर नमाज को लेकर कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है.
हाइलाइट्स
दिल्ली में सड़क पर नमाज बैन करने की मांगभाजपा विधायक ने कमिश्नर को लिखी चिट्ठीबीजपी विधायक ने उठाए हैं इसपर गंभीर सवालनई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में सड़क के साथ ही अन्य पब्लिक स्पेस में नमाज पढ़ने को लेकर आवाज उठनी शुरू हो गई है. भाजपा के एक विधायक ने इस बाबत कमिश्नर को पत्र लिखकर इसपर रोक लगाने की मांग की है. अब यह देखना होगा कि प्रशासन की ओर से भाजपा विधायक की आपत्ति पर क्या कदम उठाया जाता है. दिल्ली के शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक करनैल सिंह ने सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ आवाज उठाई है. बता दें कि भाजपा विधायक ने कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर ऐसे समय में आपत्ति जताई है जब कुछ दिनों के बाद ईद का त्योहार आने वाला है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 26, 2025, 15:46 IST