Last Updated:October 31, 2025, 17:06 IST
Investment in Crypto : एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि क्रिप्टो में लंबे समय तक निवेश करने वालों को ही अच्छा मुनाफा हुआ है, जबकि सबसे ज्यादा निवेश दिल्ली-एनसीआर के लोगों ने किया है.
 how to make profit from crypto investment delhi ncr put most money in this option
how to make profit from crypto investment delhi ncr put most money in this option नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत नहीं, दुनियाभर में निवेशकों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. हर किसी को यही लगता है कि जिसने भी क्रिप्टो में पैसे लगाए, उसे जल्द लाखों का मुनाफा हो जाता है. लेकिन, एक हालिया अध्ययन में बताया गया है कि क्रिप्टोकरेंसी से वही लोग मुनाफा कमाते हैं, जो इसे लंबे समय तक निवेश के विकल्प के रूप में देखते हैं. CoinSwitch ने अपने हालिया रिपोर्ट में बताया कि युवाओं में भी जेन-जेड का निवेश अब क्रिप्टो में तेजी से बढ़ रहा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर के निवेशकों ने क्रिप्टो में सबसे ज्यादा पैसे लगाए हैं. दिल्ली एनसीआर क्रिप्टो में निवेश करने के मामले में 19.3 फीसदी के साथ सबसे आगे है. रिपोर्ट बताती है कि आज क्रिप्टो के 65.3 फीसदी पोर्टफोलियो ग्रीन में हैं और इनमें से ज्यादातर ने लॉन्ग टर्म के लिए निवेश किया है, बजाय कि शॉर्ट टर्म. यह रिपोर्ट 2.5 करोड़ यूजर्स पर बनाई गई है.
युवाओं में बढ़ रहा निवेश का क्रेज
रिपोर्ट में पहली बार ऐसा दिखा है कि जेन-जेड यानी 18 से 25 साल के उम्र के युवाओं की संख्या मिलेनियल्स से भी ज्यादा हो चुकी है. जेन जेड का निवेश 37.6 फीसदी है, जबकि मिलेनियल्स (26 से 35 साल) की हिस्सेदारी 37.3 फीसदी है. 36 से 45 साल वाले निवेशकों की संख्या 17.8 फीसदी है. इससे साफ जाहिर होता है कि क्रिप्टो क्रेज ज्यादातर युवाओं में बढ़ रहा है. आज भी ज्यादातर निवेशकों को यह जोखिम भरा कदम लगता है, जिससे वे उम्र बढ़ने के साथ इससे दूरी बनाए रखते हैं.
वित्तीय साक्षरता से बढ़ रही समझ
क्वाइनस्विच ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में वित्तीय साक्षरता की दर काफी ज्यादा है और यही कारण है कि इस क्षेत्र में क्रिप्टो का निवेश भी लगातार बढ़ रहा है. इस क्षेत्र के ज्यादातर निवेशकों के पोर्टफोलियो में आज किप्टो शामिल हो चुका है. इस क्षेत्र के निवेशकों का पोर्टफोलियो भी काफी बैलेंस नजर आता है. इसमें 36.1 फीसदी लार्ज कैप, 32 फीसदी मिड कैप और 25 फीसदी ब्लूचिप कंपनियों में निवेश रहता है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत का क्रिप्टो बाजार आज काफी मेच्योर हो चुका है और अगला निवेश टीयर-2 और 3 शहरों में बढ़ेगा.
कोलकाता वालों को सबसे ज्यादा प्रॉफिट
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बड़े शहरों में कोलकाता के लोगों को सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है. यहां के 77 फीसदी पोर्टफोलियो ग्रीन में हैं, जबकि दिल्ली-एनसीआर के बाद बैंगलुरु और मुंबई का नंबर आता है. जुलाई 2025 पिछले कुछ साल में सबसे बिजी ट्रेडिंग शेड्यूल वाला महीना रहा है. इसकी वजह बिटक्वाइन में उछाल और अमेरिका में क्रिप्टो को लेकर कानून में हो रहा बदलाव रहा है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 17:06 IST

 9 hours ago
                        9 hours ago
                     
 
 
        ) 
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        