सांसदों का अप्रेज़ल करने में कौन आगे, भारत या कंगाल PAK? आपका दिमाग घूम जाएगा

1 day ago

Last Updated:March 24, 2025, 20:08 IST

India Pakistan MP Salary Hike: भारत में सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत का इजाफा किया गया है, जिसके बाद सैलरी में करीब 24000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. पाकिस्तान में भी पिछले महीने सांसदों की सैलरी बढ़ाई गई थी, जिस...और पढ़ें

सांसदों का अप्रेज़ल करने में कौन आगे, भारत या कंगाल PAK? आपका दिमाग घूम जाएगा

भारत और पाकिस्तान दोनों की सरकार ने अपने सांसदों का वेतन बढ़ा दिया है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

भारत ने अपने सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत का इजाफा किया है.भारत के सांसदों को अब हर महीने 1.24 लाख रुपए मिलेंगे.पाकिस्तान ने भी अपने सांसदों का वेतन 138 फीसद बढ़ा दिया है.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने सांसदों का वेतन बढ़ा दिया है. संसद सदस्यों के वेतन में 24 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि वेतन में इजाफे के बाद भी भारत के सांसदों की सैलरी पाकिस्तान के मंत्रियों और सांसदों के वेतन से कम ही होगी. ये आपको सुनने अजीब लग रहा होगा, लेकिन हकीकत यही है. चलिए जानते हैं कैसे…

केंद्र ने 24 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी कर संसद सदस्यों के वेतन में महंगाई के आधार पर 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है, जो एक अप्रैल, 2023 से लागू होगी. इसके अनुसार मौजूदा सदस्यों के दैनिक भत्ते और पेंशन में भी वृद्धि की गई है तथा पूर्व सदस्यों के लिए पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन की घोषणा की गई है.

नोटिफिकेशन के अनुसार संसद सदस्यों को अब 1.24 लाख रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा, जबकि पहले यह राशि एक लाख रुपये थी. इसमें कहा गया है कि दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है. इसी तरह से, पूर्व सांसदों की पेंशन 25,000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपए प्रति माह कर दी गई है. पांच साल से अधिक की सेवा पर प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 2,500 रुपए प्रति माह कर दी गई है.

पाकिस्तानी सांसदों के वेतन में 138 फीसद का इजाफा
भारत में जहां 24 फीसद का इजाफा किया गया है, वहीं पाकिस्तान में पीएम शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार ने इसी साल फरवरी में अपने सांसदों के वेतन में 138 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की थी. जिससे उनका वेतन 2,18,000 रुपए से बढ़कर 5,19,000 रुपए हो गया था. इसे भारतीय रुपए में देखा जाए, तो यह 1,59,246 रुपया हो जाता है.

पाकिस्तान के मंत्रियों के वेतन में 188% की बढ़ोतरी
इस लिहाज से देखा जाए, तो पाकिस्तान सांसदों का वेतन भारतीय सांसदों से लगभग 35 हजार रुपए ज्यादा है. आपको ये बात जानकर और भी हैरानी होगी कि सांसदों के वेतन में इजाफे के बाद अब पाकिस्तानी सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और सलाहकारों के वेतन में 188 फीसदी की भारी वृद्धि को मंजूरी दी है.

पाकिस्तानी जनता के निशाने पर पीएम शहबाज शरीफ
इन्हीं सब वजहों से पाकिस्तान की जनता अब पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साध रही है और कह रही है कि सरकार का यह फैसला कहीं से भी सही नहीं है. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान ने अपने सांसदों के वेतन में इजाफा ऐसे समय में किया है, जबकि वह आर्थिक संकट के दौर से गुजरा रहा है. महंगाई अपने चरम पर है, पाकिस्तानी रुपए की वैल्यू लगातार गिर रही है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 24, 2025, 20:08 IST

homenation

सांसदों का अप्रेज़ल करने में कौन आगे, भारत या कंगाल PAK? आपका दिमाग घूम जाएगा

Read Full Article at Source