साइक्लोन In BOB, कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी

1 day ago

Last Updated:April 06, 2025, 05:59 IST

Cyclone in Bay of Bengal: अप्रैल महीने के शुरूआत से ही मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. दक्षिण और पूर्वी हिस्से के राज्यों में मौसम अभी काफी अनुकूल बना हुआ है. वहीं, उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में सूर्य की ताप...और पढ़ें

साइक्लोन In BOB, कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी

दिल्ली-एनसीआऱ सहित पूरे देश में आज मौसम कैसा रहेगा?

Cyclone in Bay of Bengal: भारत में इस समय मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ है. उत्तर में भीषण गर्मी पड़ रही है और दक्षिण तथा पूर्व में भारी बारिश का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश में गर्मी के चरम पर पहुंचने के साथ ही कई चेतावनियां जारी की हैं. दिल्ली में अभी तक औपचारिक हीटवेव चेतावनी जारी नहीं की गई है. मगर तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. 7 अप्रैल के बाद इसमें और वृद्धि की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में पहले से ही भीषण गर्मी पड़ रही है. राजस्थान के बाड़मेर में 2 अप्रैल को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

बताते चलें कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन तमिलनाडु के उत्तर तक फैली है. जिसकी वजह से राज्य के पश्चिमी घाट के जिलों में रविवार को भारी हो सकती है. राज्य के अधिकांश स्थानों पर सामान्य या औसत से कम तापमान दर्ज किया गया. वेल्लोर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में दिन का सबसे अधिक तापमान था. यह अभी भी सामान्य तापमान के करीब था.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन से बारिश
वहीं, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से कई राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है. तामिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. तो नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में 9 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड में 7 से 9 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है.

भीषण गर्मी के चपेट में ये राज्य
दिल्ली और आसपास के राज्य भीषण गर्मी की स्थिति का सामना कर रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 7 और 8 अप्रैल को तापमान में और भी वृद्धि की संभावना जताई है. अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंचने की उम्मीद है. दिल्ली के साथ-साथ IMD ने सोमवार से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित कई उत्तर भारतीय राज्यों के लिए भी भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है.

IMD ने हीटवेव अलर्ट जारी किया है:

सौराष्ट्र और कच्छ: 8 अप्रैल तक राजस्थान: 6 से 9 अप्रैल तक पंजाब और हरियाणा: 7 से 9 अप्रैल तक गुजरात, मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में आने वाले सप्ताह में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस से 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की उम्मीद है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 06, 2025, 05:59 IST

homenation

साइक्लोन In BOB, कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी

Read Full Article at Source