Last Updated:March 30, 2025, 12:09 IST
यह सनसनीखेज वारदात शनिवार, 29 मार्च को किंग्स पैलेस में हुई, जहां रमजान के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए जुटे थे. तभी वहां कुछ ऐसा हुआ, जिससे अफरातफरी मच गई.

मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की बहन ने दावत ए रमजान नाम से एग्जिबीशन रखा था. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
सानिया मिर्जा की बहन की प्रदर्शनी में फायरिंग.फायरिंग से किंग्स पैलेस में अफरातफरी मची.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्तौल जब्त की.मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की बहन ने हैदराबाद के किंग्स पैलेस में दावत ए रमजान नाम से एग्जिबीशन रखा था. उनकी इस प्रदर्शनी में लोगों की खूब भीड़ जुटी थी. हालांकि इस बीच दो लोगों में झगड़ा हो गया, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. फिर अचानक से वह इलाका गोलियों की आवाज गूंज उठा, जिससे लोगों में चीख पुकार और अफरा-तफरी मच गई.
यह सनसनीखेज वारदात शनिवार, 29 मार्च को किंग्स पैलेस में हुई, जहां रमजान के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए जुटे थे. भीड़ के बीच अचानक दो राउंड फायरिंग की गई, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और भागदौड़ मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने फायरिंग में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी पिस्तौल को जब्त कर लिया.
छोटी सी कहासुनी ने ले लिया खतरनाक मोड़
गुडिमल्कापुर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर के मुताबिक, विवाद एक परफ्यूम शॉप और टॉय शॉप के मालिक के बीच हुआ था. हालांकि, यह झगड़ा सुलझ भी गया था, लेकिन तभी हसीबुद्दीन उर्फ हैदर नामक व्यक्ति ने बेवजह हवा में दो गोलियां चला दीं.
सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि आरोपी हसीबुद्दीन न तो परफ्यूम शॉप के मालिक से जुड़ा था और न ही टॉय शॉप के मालिक से. वह एक पूर्व सरपंच था और एसी गार्ड्स पैरामाउंट कॉलोनी का निवासी था. पुलिस के अनुसार, उसके पास नमपल्ली से जारी लाइसेंसी बंदूक थी.
फायरिंग की घटना को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने आखिरकार फायरिंग क्यों की और वह इस विवाद में क्यों कूदा?
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
March 30, 2025, 12:09 IST
सानिया मिर्जा की बहन ने दिया दावत-ए-रमजान, तभी हुआ कुछ ऐसा मच गई चीख-पुकार