'साहब हम शांति-बातचीत चाहते, भारत अटैक करके मानेगा', पहलगाम पर कहां रोया पाक?

4 hours ago

Last Updated:May 06, 2025, 06:25 IST

India-Pakistan Tension News: पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान अब यूएन में कश्मीर का राग अलाप रहा है. उसने भारत के आरोपों को खारिज किया है. इतना ही नहीं, उसने गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए सुरक्षा परिषद में कहा कि वह ...और पढ़ें

'साहब हम शांति-बातचीत चाहते, भारत अटैक करके मानेगा', पहलगाम पर कहां रोया पाक?

भारत के संभावित हमले के डर से शहबाज शरीफ खौफ में हैं. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान खौफजदा है.पाकिस्तान ने यूएन में कश्मीर का राग अलापा.पाकिस्तान ने शांति और बातचीत की मांग की.

पहलगाम अटैक के बाद भारत से पाकिस्तान पूरी तरह खौफजदा है. उसे यकीन है कि देर-सवेर भारत उससे बदला लेगा. अपने 26 लोगों की मौत के बदले पाकिस्तान को गहरी चोट देगा. यही वजह है कि पाकिस्तान अब बिलबिला रहा है. कभी वह युद्ध की गीदड़भभकी देता है तो कभी वह कश्मीर का रोना रोता है. कभी वह दुनिया के सामने भारत के संभावित हमले से बचाने की गुहार लगाता है. जी हां, पहलगाम अटैक करवाने वाला पाकिस्तान एक बार फिर यूएन पहुंचा है. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद कमरे वाली बैठक में कश्मीर का पुराना राग छेड़ा है. इतना ही नहीं, उसने गिरगिरट की तरह रंग बदलते हुे कहा कि हुजूर हम शांति और बातचीत चाहते हैं. उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह भी कहा कि भारत उस पर अटैक कर सकता है.

जी हां, पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद के क्लोज्ड डोर बैठक में कश्मीर का पुराना राग छेड़ा है. आतंकियों को पालने-पोसने वाले पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की न्यूट्रल जांच की मांग की है. इसकी वजह है भारत के हमले का डर. दरअसल, सुरक्षा परिषद की क्लोज्ड डोर बैठक में भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव और दोनों देशों के बीच खराब सुरक्षा स्थिति पर चर्चा हुई. इस दौरान पाकिस्तान ने घड़ियालि आंसू बहाए और विक्टिम कार्ड खेला और कहा कि अजी मैं तो खुद आतंकवाद से पीड़ित हूं.

सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने भारत की एकतरफा कार्रवाई पर गंभीर चिंता जताई और पाकिस्तान ने 23 अप्रैल की भारतीय कार्रवाई-मिलिट्री तैयारी का मसला उठाया. पाकिस्तान ने कहा, ‘भारत पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर रहा है और आक्रामकता दिखा रहा है जिसकी वजह से तनाव बढ़ रहा है. पाकिस्तान संघर्ष नहीं चाहता है लेकिन अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए तैयार है.’ पाकिस्तान ने भारत की तरफ से संभावित Escalation के पक्ष में क्रेडिबल इंटेलीजेंस का हवाला दिया.

सिंधु जल संधि रोकने से लगी चोट
पाकिस्तान ने यूएनएससी में भी चालाकी दिखाई. उसने पूरी दुनिया को बरगलाया. पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के आरोप को खारिज किया और निराधार बताया. सिंधु जल समझौते के निलंबन के मसले को पाकिस्तान ने बैठक में उठाया. पाकिस्तान ने कहा कि ये समझौता लीगल तौर पर बाध्य है और सिंधु के जल को रोकना आक्रमण माना जाएगा. पानी हथियार नहीं है.

पाक ने फिर अलापा कश्मीर राग
पाकिस्तान ने कश्मीर का राग अलापते हुटए बैठक में कहा कि क्षेत्रीय अस्थिरता की मुख्य वजह कश्मीर का विवाद हल न होना है. उसने अपनी कमिया छिपाने के लिए नया दांव चला और कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन का मसला उठाया. बड़बोला पाकिस्तान यहीं नहीं रूका. उसने तो कश्मीर में UN की निगरानी में जनमत संग्रह का मसला भी उठा दिया. यह सब वह भारत के संभावित हमले से बचने के लिए कर रहा है.

‘हम शांति और बातचीत चाहते’
भारत में आतंकी हमला करवाने वाले पाकिस्तान ने खुद को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पहली पंक्ति में बताया. आतंकवाद पर भारत के आरोप को खारिज कर कहा कि हमलोग भारत समेत सभी पड़ोसी देशों से शांति चाहते हैं और बातचीत के लिए ओपन हैं. सुरक्षा परिषद की बैठक में पहलगाम हमले की पाकिस्तान ने न्यूट्रल जांच की मांग की और यूएनएससी को दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए एक्टिव होने की अपील की. बता दें कि 22 अप्रैल के पहलगाम अटैक के बाद भारत-पाक युद्ध के मुहाने पर हैं.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homeworld

'साहब हम शांति-बातचीत चाहते, भारत अटैक करके मानेगा', पहलगाम पर कहां रोया पाक?

Read Full Article at Source