Last Updated:August 27, 2025, 09:57 IST
बेंगलुरु के कलसीपल्या इलाके में भगवा गमछा पहनने पर ट्रैवल एजेंसी के एक कर्मचारी की पिटाई कर दी गई. इस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Bengaluru: बेंगलुरु में भगवा गमछा पहनने को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. वहां की एक ट्रैवल एजेंसी में काम करने वाले युवक को सिर्फ इस बात के लिए पीटा गया क्योंकि उसने सिर पर भगवा गमछा बांधा था. युवक के साथ मारपीट करने वालों ने उसके साथी के साथ भी बदसलूकी की. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 24 अगस्त की रात करीब 9:30 बजे की है. पीड़ित युवक एस. कुमार (26) एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता है, उसने अपने सिर पर भगवा गमछा बांधा हुआ था. तभी तीन लोग वहां पहुंचे और उससे गमछा उतारने की मांग करने लगे. विरोध करने पर उन्होंने कुमार के साथ मारपीट शुरू कर दी.
शिकायत दर्ज कराने पहुंचे सहकर्मी
एजेंसी में काम करने वाले हरिकृष्ण (33), जो पिछले 15 सालों से रॉयल ट्रैवल्स में इंचार्ज के तौर पर कार्यरत हैं, उन्होंने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की और उनकी शर्ट फाड़ दी. इसके बाद हरिकृष्ण ने उसी रात क्लसीपल्या पुलिस थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस की कार्रवाई और धाराएं
इसके बाद, पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया. दोषियों पर इन धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है:
धारा 115: जानबूझकर चोट पहुंचाना
धारा 302: किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शब्दों का प्रयोग
धारा 352: जानबूझकर अपमान करना और शांति भंग करने की कोशिश करना
आरोपियों की जानकारी
पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:
– पहला आरोपी तबरेज़ (30), नागवारा का रहने वाला है और पेशे से मैकेनिक है.
– दूसरा आरोपी इमरान खान (35), कावेरी नगर बनशंकरि का रहने वाला है, जो पेशे से रेडियम कटर का काम करता है.
– तीसरा आरोपी अजीज खान (37), बेल कॉलोनी तिलक नगर का रहने वाला है और पेशे से रियल एस्टेट एजेंट है.
पीड़ित की सफाई
कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने सिर पर भगवा गमछा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं पहना था. कुमार का कहना है कि उसने अपना गमछा सिर्फ काम के दौरान सिर पर बांध लिया था, लेकिन आरोपियों ने उसका भगवा गमछा देखकर उसे घेर लिया और उसे पीटने लगे.
इसके बाद, पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अदालत में पेश किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Bengaluru,Bengaluru,Karnataka
First Published :
August 27, 2025, 09:57 IST