सिर्फ 1 हफ्ते में CUET PG की तैयारी कैसे करें? अभी भी है मौका, नोट करें टिप्स

4 days ago

Last Updated:March 24, 2025, 14:31 IST

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली यह परीक्षा 01 अप्रैल 2025 को खत्म होगी. सिर्फ 1 हफ्ते में सीयूईटी पीजी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सही...और पढ़ें

सिर्फ 1 हफ्ते में CUET PG की तैयारी कैसे करें? अभी भी है मौका, नोट करें टिप्स

CUET PG 2025: सीयूईटी पीजी पास करके ही टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा

हाइलाइट्स

CUET PG 2025 परीक्षा 13 मार्च से 1 अप्रैल तक होगी.सही स्ट्रैटेजी से 1 हफ्ते में भी तैयारी संभव.एडमिट कार्ड https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ से डाउनलोड करें.

नई दिल्ली (CUET PG 2025). सीयूईटी पीजी परीक्षा 13 मार्च से शुरू हो गई थी. यह 1 अप्रैल को खत्म होगी. इस हिसाब से सीयूईटी पीजी की तैयारी करने के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है. लेकिन आप चाहें तो अभी भी सही स्ट्रैटेजी के साथ इस प्रवेश परीक्षा की बेहतरीन तैयारी कर सकते हैं. इस समय सारा फोकस स्मार्ट तैयारी पर रखना होगा. इसके लिए सबसे जरूरी टॉपिक्स, पिछले सालों के पेपर्स और मॉक टेस्ट की मदद ले सकते हैं.

CUET PG 2025 Preparation Tips: सीयूईटी पीजी की तैयारी कैसे करें?
प्राथमिकता समझें: हाई स्कोरिंग और बार-बार रिपीट होने वाले टॉपिक्स पर ध्यान दें.
शॉर्ट नोट्स: लंबी पढ़ाई के बजाय पहले से तैयार नोट्स या फॉर्मूले रिवाइज करें.
प्रैक्टिस: मॉक टेस्ट और पिछले साल के पेपर हल करें.
टाइम मैनेजमेंट: हर दिन 8-10 घंटे पढ़ाई करें, लेकिन थकान से बचें.

CUET PG Preparation Tips: 7 दिनों में सीयूईटी पीजी की तैयारी कैसे करें?
सिर्फ 7 दिनों में सीयूईटी पीजी की तैयारी करने के लिए नीचे लिखा स्टडी प्लान फॉलो कर सकते हैं:

दिन 1: परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का एनालिसिस

सुबह (2 घंटे):
NTA की वेबसाइट से अपने विषय का सिलेबस और पिछले साल के पेपर डाउनलोड करें.
पैटर्न समझें: 25 प्रश्न सामान्य योग्यता (भाग A) और 75 प्रश्न विषय-विशिष्ट (भाग B). दोपहर (3 घंटे):
पिछले 1-2 साल के पेपर हल करें और देखें कि कौन से टॉपिक्स बार-बार आते हैं.
अपने मजबूत और कमजोर क्षेत्रों की पहचान करें. शाम (2 घंटे):
सामान्य योग्यता के लिए बेसिक फॉर्मूले (गणित) और GK के प्रमुख तथ्य दोहराएं.
टिप: रात को 1 घंटे में कमजोर टॉपिक्स की सूची बनाएं.

दिन 2: सामान्य योग्यता (भाग A) पर फोकस

सुबह (3 घंटे):
गणित: प्रतिशत, लाभ-हानि, औसत, समय-दूरी, अनुपात.
उदाहरण: ‘5:6 के अनुपात में 100 रुपये कैसे बांटे जाएंगे?’ (उत्तर: 50 और 60)
शॉर्टकट ट्रिक्स याद करें (R.S. Aggarwal से). दोपहर (2 घंटे):
अंग्रेजी/हिंदी: व्याकरण (Tenses, Prepositions), शब्दावली (10-15 शब्द), 2-3 पैसेज प्रैक्टिस. शाम (2 घंटे):
GK: पिछले 6 महीने के करेंट अफेयर्स (अखबार/ऑनलाइन), स्टैटिक GK (राजधानियां, नदियां, पुरस्कार).
तर्क: 10-15 प्रश्न (श्रृंखला, कोडिंग-डिकोडिंग).
टिप: हर सेक्शन से 5-10 सैंपल प्रश्न हल करें.

दिन 3-4: विषय-विशिष्ट तैयारी (भाग B)

सुबह (4 घंटे):
अपने स्नातक स्तर के सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स चुनें (जो पिछले पेपर्स में आए हों).
उदाहरण (MBA): मार्केटिंग मिक्स, SWOT विश्लेषण.
उदाहरण (MCA): डेटा स्ट्रक्चर, C प्रोग्रामिंग बेसिक्स.
उदाहरण (MA इतिहास): मध्यकालीन भारत, स्वतंत्रता संग्राम.
संक्षिप्त नोट्स या किताब (NCERT/संदर्भ पुस्तक) से जरूरी टॉपिक्स पढ़ें. दोपहर (3 घंटे):
20-25 प्रश्न प्रैक्टिस करें (Arihant या ऑनलाइन सोर्स से). शाम (2 घंटे):
कमजोर टॉपिक्स को दोहराएं, फॉर्मूले/तथ्य रिवाइज करें.
टिप: हर दिन 1 घंटे पिछले पेपर से प्रश्न हल करें.

दिन 5: मॉक टेस्ट और विश्लेषण

सुबह (3 घंटे):
1 फुल-लेंथ मॉक टेस्ट दें (100 प्रश्न, 2 घंटे). दोपहर (3 घंटे):
गलतियों का विश्लेषण करें, कमजोर क्षेत्रों को समझें.
संबंधित टॉपिक्स को तुरंत दोहराएं. शाम (2 घंटे):
GK और तर्क के 20-25 अतिरिक्त प्रश्न हल करें.
टिप: टाइमर सेट करें और परीक्षा जैसे माहौल बनाएं.

दिन 6: रिवीजन और प्रैक्टिस

सुबह (3 घंटे):
सामान्य योग्यता के नोट्स और फॉर्मूले दोहराएं. दोपहर (3 घंटे):
विषय-विशिष्ट मुख्य टॉपिक्स का रिवीजन. शाम (2 घंटे):
1 और मॉक टेस्ट दें या पिछले पेपर हल करें.
टिप: रात को जल्दी सोएं, थकान से बचें.

दिन 7: फाइनल रिवीजन और आराम

सुबह (3 घंटे):
फॉर्मूले, GK तथ्य और शॉर्ट नोट्स दोहराएं.
कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए 10-15 आसान प्रश्न हल करें. दोपहर: हल्का रिवीजन, कोई नया टॉपिक न पढ़ें. शाम: आराम करें, परीक्षा केंद्र की तैयारी करें (एडमिट कार्ड, ID चेक करें).
टिप: सकारात्मक रहें, तनाव न लें।

काम के टिप्स
1- रिसोर्सेस: पिछले सालों के पेपर और मॉक टेस्ट के लिए Physics Wallah, Testbook या Arihant की CUET PG बुक पढ़ें, GK के लिए Lucent या ऑनलाइन करेंट अफेयर्स पर फोकस करें.
2- टाइम मैनेजमेंट: परीक्षा में पहले आसान प्रश्न हल करें, बाद में कठिन.
3- स्वास्थ्य: रोजाना 6-7 घंटे सोएं, पानी पीते रहें और हल्का खाना खाएं.
4- प्राथमिकता: 50% से ज्यादा अंक हासिल करने का लक्ष्य रखें (200/400), इसके लिए 60-70 प्रश्न सही हल करने की कोशिश करें.

First Published :

March 24, 2025, 14:30 IST

homecareer

सिर्फ 1 हफ्ते में CUET PG की तैयारी कैसे करें? अभी भी है मौका, नोट करें टिप्स

Read Full Article at Source