सिर्फ एक कंपनी देने जा रही सवा 2 लाख नौकरियां! छोटे शहरों में ज्‍यादा डिमांड

10 hours ago

Last Updated:August 25, 2025, 12:46 IST

Job Opportunity : त्‍योहारी सीजन में ई-कॉमर्स सहित तमाम सेक्‍टर ने लाखों नौकरियां देने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि इस बार महानगरों के मुकाबले छोटे शहरों में नौकरियों के अवसर ज्‍यादा पैदा होंगे.

सिर्फ एक कंपनी देने जा रही सवा 2 लाख नौकरियां! छोटे शहरों में ज्‍यादा डिमांडई-कॉमर्स कंपनियों ने त्‍योहारी सीजन में बंपर नौकरियों का वादा किया है.

नई दिल्‍ली. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्‍म होने वाला है. त्‍योहारी सीजन में सिर्फ एक ही कंपनी करीब सवा 2 लाख नौकरियां बांटने जा रही है. ई-कॉमर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट ने सोमवार को बताया कि उसने आगामी त्योहारों के मद्देनजर आपूर्ति श्रृंखला, लॉजिस्टिक और अंतिम छोर तक सप्‍लाई के क्षेत्र में 2.20 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर सृजित किए हैं. इसका फायदा दिल्‍ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों से ज्‍यादा टीयर-2 और 3 वाले शहरों और ग्रामीण इलाकों के युवाओं को मिलेगा.

कंपनी के अनुसार, फ्लिपकार्ट इसके अलावा छोटे व मझोले शहरों में 650 नए त्‍योहारी आपूर्ति केंद्र भी खोलेगी. कंपनी ने त्योहारों से पहले 28 राज्यों में रोजगार के अवसर देने की तैयारियां कर ली हैं, जिसमें बुनियादी ढांचे का विस्तार भी शामिल है. 2.2 लाख से अधिक रोजगार के अवसरों के सृजन, अंतिम छोर तक पहुंच और छोटे व मझोले शहरों में भर्तियों के साथ फ्लिपकार्ट का लक्ष्य आगामी त्योहारों में बड़े पैमाने पर विस्तार करना है.

ये भी पढ़ें – 150 लोगों ने ठुकराया ऑफर, फिर आईआईटी के 2 लड़कों ने नहीं मानी हार, आज बना दी 70 हजार करोड़ की कंपनी

अमेजन की भी बड़ी तैयारी
ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भी त्‍योहारी सीजन में अपने कारोबार को विस्‍तार देने के लिए बड़ी तैयारी कर ली है. कंपनी ने बताया है कि छोटे-मझोले शहरों और गांवों तक सामान की सप्‍लाई करने के लिए 1.5 लाख लोगों की अस्‍थायी भर्तियां की जाएंगी. त्‍योहारी सीजन की शुरुआत सितंबर में नवरात्रि के साथ ही हो जाएगी और यह दिसंबर तक चलती है. इस दौरान आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों को बड़ी संख्‍या में अस्‍थायी कर्मियों की जरूरत होती है.

इन सेक्‍टर्स में भी मिलेंगे मौके
वर्कफोर्स सॉल्‍यूशंस फर्म एडेको इंडिया के अनुसार, त्‍योहारी सीजन में हर साल अस्‍थायी और अंशकालिक नौकरियों की बहार आती है. इस बार ई-कॉमर्स सेक्‍टर के अलावा खुदरा क्षेत्र, बैंकिंग एवं वित्‍तीय सेवा क्षेत्र, लॉजिस्टिक्‍स, हॉस्पिटैलिटी, एफएमसीजी जैसे तमाम सेक्‍टर्स में नौकरियों के अवसर पैदा होंगे. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्‍यादा अवसर पैदा होने का अनुमान है.

छोटे शहरों को बड़ा उछाल
एडेको इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि त्‍योहारी सीजन में दिल्‍ली-एनसीआर, बैंगलुरु और मुंबई-चेन्‍नई जैसे महानगरों में जहां नौकरियों की संख्‍या पिछले साल के मुकाबले 19 फीसदी तक बढ़ेगी, वहीं लखनऊ-जयपुर और कोयंबटूर जैसे टीयर-2 शहरों में 42 फीसदी तक जबरदस्‍त उछाल देखा जा रहा है. इस बार वेतन भी महानगरों में 15 फीसदी तक बढ़ता दिख रहा तो छोटे शहरों में 22 फीसदी तक बढ़ोरी का अनुमान है. महिलाओं की भागीदारी में भी इस बार 23 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 25, 2025, 12:46 IST

homebusiness

सिर्फ एक कंपनी देने जा रही सवा 2 लाख नौकरियां! छोटे शहरों में ज्‍यादा डिमांड

Read Full Article at Source