सीनियर IAS सुजाता कार्तिकेयन कौन हैं? VRS से पूरे राज्य की सियासत में खलबली

2 days ago

Last Updated:March 29, 2025, 20:22 IST

IAS Sujata Karthikeyan News: ओडिशा कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी सुजाता कार्तिकेयन ने वीआरएस लिया है. वह पूर्व सीएम नवीन पटनायक के करीबी और बीजेडी नेता वीके पांडियन की पत्नी हैं. पांडियन भी IAS से त्यागपत्र दे च...और पढ़ें

सीनियर IAS सुजाता कार्तिकेयन कौन हैं? VRS से पूरे राज्य की सियासत में खलबली

सुजाता कार्तिकेयन (File Photo)

हाइलाइट्स

सीनियर IAS अधिकारी सुजाता कार्तिकेयन ने VRS लिया.सुजाता कार्तिकेयन बीजेडी नेता वीके पांडियन की पत्नी हैं.सुजाता का वीआरएस नई भाजपा सरकार के समय आया.

भुवनेश्‍वर: ओडिशा की सीनियर IAS अधिकारी सुजाता कार्तिकेयन ने वॉलंटरी रिटायरमेंट (VRS) ले लिया है. 2000 बैच की यह अधिकारी न केवल बीजू जनता दल (BJD) सरकार के दौरान सबसे प्रभावशाली नौकरशाहों में गिनी जाती थीं, बल्कि पूर्व आईएएस और नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन की पत्नी भी हैं. सुजाता का वीआरएस ऐसे समय में आया है जब ओडिशा में नई भाजपा सरकार ने पद संभाला है. विपक्षी दलों का आरोप था कि बीजेडी सरकार के दौरान नौकरशाही पर पांडियन का अत्यधिक प्रभाव था, जिसे अब खत्म किया जा रहा है. राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हाल ही में कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया है, जिसे ‘बीजेडी के प्रभाव को कम करने की कोशिश’ बताया जा रहा है.

कौन हैं सुजाता कार्तिकेयन?

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के बालुरिया गांव की रहने वाली सुजाता ने लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी से आईएएस की ट्रेनिंग ली, जहां उनकी मुलाकात पांडियन से हुई. शादी के बाद पांडियन ने पंजाब कैडर छोड़कर ओडिशा कैडर जॉइन किया. कटक और सुंदरगढ़ की कलेक्टर रह चुकी सुजाता को बीजेडी सरकार में मिशन शक्ति जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स की जिम्मेदारी दी गई, जिसमें 70 लाख ग्रामीण महिलाएं जुड़ी थीं. 2023 में उन्हें ओडिया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी मिला.

वीआरएस के राजनीतिक मायने

सुजाता का नाम 2024 के चुनावों के दौरान विवादों में घिर गया था, जब भाजपा ने उन पर “बीजेडी एजेंट” होने का आरोप लगाया. चुनाव आयोग के आदेश पर उन्हें कम प्रभावशाली पद पर ट्रांसफर कर दिया गया. उनके पति वीके पांडियन ने 2023 में आईएएस छोड़कर बीजेडी जॉइन की और पार्टी का चुनाव प्रचार संभाला, लेकिन BJD की हार के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया.

सुजाता ने 6 महीने की चाइल्ड केयर लीव ली, लेकिन सरकार ने इसे आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया. नवंबर 2023 में वह वित्त विभाग में विशेष सचिव के पद पर लौटीं. के वीआरएस के बाद अब सवाल यह है कि क्या वह भी पति पांडियन की तरह राजनीति में कदम रखेंगी?

Location :

Bhubaneswar,Khordha,Odisha

First Published :

March 29, 2025, 20:22 IST

homenation

सीनियर IAS सुजाता कार्तिकेयन कौन हैं? VRS से पूरे राज्य की सियासत में खलबली

Read Full Article at Source