सुक्खू सरकार का गरजा बुलडोजर, कसोल और मणिकर्ण घाटी से अवैध कब्जे गिराए

3 weeks ago

Last Updated:January 11, 2025, 09:54 IST

कहा-कुल्लू शहर में करीब 46 अवैध निर्माण अतिक्रमण कब्जे हटाए 

सुक्खू सरकार का गरजा बुलडोजर, कसोल और मणिकर्ण घाटी में 236 अवैध कब्जे गिराए

कुल्लू जिले में प्रशासन ने अवैध कब्जों को हटाया.

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की मणिकर्ण वैली में सुक्खू सरकार का बुलडोजर गरजा है. दिसंबर महीने से लेकर अब तक यहां पर अब तक 236 से अधिक अवैध निर्माण गिराए गए हैं. कुल्लू प्रशासन की तरफ से यह कार्रवाई की गई है. धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण और कुल्लू शहर में दुकानदार और लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे किए थे.  प्रशासन इस पर लगातार मुहिम चला रहा है औ.

जानकारी के अनुसार, कसोल सहित अन्य इलाकों में अब तक कुल 190 से अधिक अवैध कब्जे हटाए गए हैं और इनपुर जेसीबी चल  है. वहीं, कुल्लू शहर में 46 अवैध निर्माण हटाए गए. उधरस मणिकर्ण घाटी में बिना पंजीकरण चल रहे 28 होमस्टे, होटल और ढाबा मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से सड़क किनारे अवैध कब्जा को लेकर संयुक्त कमेटी का गठन किया गया था, इसमें लोक निर्माण विभाग, राजस्व विभाग जल शक्ति विभाग फॉरेस्ट पर्यटन विभाग और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड को भी के साथ मिलकर जांच पड़ताल की है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में करीब 46 लोगों ने इलीगल स्ट्रक्चर और अवैध अतिक्रमण किया था.

अवैध होम स्टे और कैपिंग साइट को भी नोटिस

एसडीएम ने बताया कि बहुत सारे लोगों ने खुद ही इलीगल स्ट्रक्चर और अतिक्रमण को हटाया है और इसके साथ-साथ मणिकर्ण घाटी के छलाल, कसोल, कटगला और मणिकर्ण  में सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण किया गया था. इस वजह से कसोल और मणिकर्ण में जाम की समस्या देखने को मिल रहही थी. अब सारे के सारे इलीगल स्ट्रक्चर्स को हटाया गया है और ट्रैफिक जाम की समस्या हल हुई है. एसडीएम ने बताया कि बिना पंजीकरण के 28 होमस्टे, होटल और कैंपिंग साइट्स को भी नोटिस दिए हैं.

Read Full Article at Source