Last Updated:March 09, 2025, 14:59 IST
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्या कांत सुप्रीम कोर्ट के दो सबसे सीनियर जज हैं. ये दोनों ही जज भविष्य में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने वाले हैं. ये दिनों ही जज भारत से करीब 5000 किलोमीटर दूर स्थित ...और पढ़ें

जस्टिस बीआर गवई (बाएं) और जस्टिस सूर्या कांत (दाएं) सुप्रीम कोर्ट के दो सबसे सीनियर जज हैं.
हाइलाइट्स
जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्या कांत सुप्रीम कोर्ट के दो सबसे सीनियर जज हैं.ये दोनों ही जज भविष्य में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने वाले हैं.ये दोनों न्यायाधीश न्यायिक तकनीक और सुधारों पर चर्चा करने केन्या गए हैं.जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्या कांत सुप्रीम कोर्ट के दो सबसे सीनियर जज हैं. ये दोनों ही जज भविष्य में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने वाले हैं. ये दिनों ही जज भारत से करीब 5000 किलोमीटर दूर स्थित केन्या गए हैं. वहां वे एक सप्ताह तक चलने वाले भारत-केन्या सुप्रीम कोर्ट सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, जहां वे न्यायिक व्यवस्था में तकनीक के उपयोग और न्याय वितरण प्रणाली पर चर्चा करेंगे.
मार्च 7 से 15 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जस्टिस गवई दोनों देशों के सुप्रीम कोर्ट के बीच सहयोग के संभावित तरीकों पर चर्चा करेंगे, जबकि जस्टिस कांत न्यायपालिका में सेवा वितरण को बेहतर बनाने और सर्वोत्तम न्यायिक प्रथाओं पर अपने विचार साझा करेंगे. दोनों जज नैरोबी विश्वविद्यालय के लॉ स्कूल में व्याख्यान भी देंगे.
केन्या सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश मार्था के. कोओमे भी इस सम्मेलन का हिस्सा होंगी. खास बात यह है कि कोओमे 2023 में भारत आ चुकी हैं, जहां उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही में हिस्सा लिया और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की थी.
मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के बाद जस्टिस गवई भारत के अगले CJI बनने वाले हैं, जबकि उनके बाद यह जिम्मेदारी जस्टिस कांत को मिलेगी. जस्टिस गवई राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के कार्यकारी अध्यक्ष हैं, वहीं जस्टिस कांत सुप्रीम कोर्ट विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष और कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक हैं.
भारत और केन्या के न्यायिक संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से हुई यह यात्रा दोनों देशों के न्यायाधीशों के बीच सहयोग और कानूनी सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 09, 2025, 14:34 IST