स्पेस स्टेशन में बेस बॉल खेलता दिखा एस्ट्रोनॉट, वायरल हो रहा है दिलचस्प वीडियो

1 week ago

Astronaut Viral Video: स्पेस स्टेशन का नाम सुनते ही आपके मन में सबसे पहले क्या आता है? यही कोई अंतरिक्ष यात्री उसके अंदर ,होगा कोई रिसर्च कर रहा होगा लेकिन अगर आपको कोई कहे की स्पेस स्टेशन में कोई खेल रहा है तो पहले बार तो आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन ये सच है. जी हां एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक एस्ट्रोनॉट बेस बॉल खेलने वाली गलव्स पहना हुआ दिख रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसके दूसरे हाथ में एक बेस बॉल भी है. ये वीडियो देखने में बड़ा ही मजेदार लग रहा है, क्योंकि एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन के अंदर हवा में तैर रहा है.

ये वीडियो दिखने में भले ही आसान लग रहा है लेकिन अंतरिक्ष में बेस बॉल खेलने बिल्कुल भी आसान नहीं है, क्योंकि वहां कोई गुरुत्वाकर्षण बल काम नहीं करता है और लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए भी हवा में ही तैर कर जाना होता है लेकिन फिर भी ये एस्ट्रोनॉट वहां बेस बॉल खेलने की कोशिश कर रहा है. जो अपने आप में बहुत दिलचस्प है.

Astronaut Koichi Wakata playing baseball alone in the Kibo laboratory on the Space Station.

[ Astro_Wakata]pic.twitter.com/CWXnu3mYhl

— Massimo (@Rainmaker1973) November 7, 2024

अंतरिक्ष यात्री पहले तो गेंद को स्पेस स्टेशन के अंदर ही दूसरी ओर फेंकता है लेकिन गुरुत्वाकर्षण बल नहीं होने के कारण गेंद बहुत ही धीमी गति से आगे बढ़ती है. इतने में एस्ट्रोनॉट खुद ही हवा में तैरकर गेंद को बेस स्टिक से मारने के लिए दूसरी ओर जाता है. वहां गुरुत्वाकर्षण बल इतना कम है कि गेंद से पहले एस्ट्रोनॉट पहुंच जाता है और गेंद को आसानी से हिट करता है.

इतना ही उसके बाद एस्ट्रोनॉट दोबारा से गेंद को पकड़ने के लिए खुद ही दूसरी ओर आता है और बेस स्टिक को वहीं छोड़ अपने हाथों से आसानी से गेंद को पकड़ लेता है. वो बेस स्टिक को बिना कुछ सोचे समझे यूं ही छोड़ देता है, क्योंकि उसे पता है कि गुरुत्वाकर्षण नहीं होने के कारण वो हवा में ही तैरता रहेगा.

Read Full Article at Source