'हटाओ इन्हें' तेजस्वी का ऑन-द-स्पॉट फैसला, कितने यादव नेताओं का कटेगा टिकट?

1 month ago

Last Updated:September 17, 2025, 17:35 IST

Tejashwi Yadav News: तेजस्वी यादव की 'बिहार अधिकार यात्रा' में जहानाबाद के विधायक सुदय यादव का विरोध हुआ, तेजस्वी ने मंच से हटाया. नवादा में भी विधायक का टिकट काटा. क्या तेजस्वी यादव अब आरजेडी को बदल रहे हैं?

'हटाओ इन्हें' तेजस्वी का ऑन-द-स्पॉट फैसला, कितने यादव नेताओं का कटेगा टिकट?तेजस्वी यादव ऑन द स्पॉट फैसला क्यों सुना रहे हैं?

पटना. आरजेडी के सीएम फेस तेजस्वी यादव ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले हुए हैं. इस यात्रा में तेजस्वी यादव जनता का मूड ही नहीं विधायकों का भविष्य पर भी फैसला कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया जहानाबाद में देखने को मिला. स्थानीय विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को लेकर भारी विरोध देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे थे जिसमे लिखा था ‘सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ’. इससे माहौल में हलचल मच गई. तेजस्वी यादव ने तुरंत ही सुदय यादव को लेकर कहा, ‘इन्हें मंच से हटाओ…’ मंच से सुदय यादव जैसे ही हटे तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे. बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा में भी इसी तरह नवादा के स्थानीय विधायक को हटाने की कार्यकर्ताओं की मांग पर तेजस्वी ने जीप से बैठे-बैठे बोल दिया कट गया टिकट.

बिहार की सियासत में इन दिनों चुनावी हलचल जोरों पर है और इसका केंद्र बने हैं आरजेडी के सीएम फेस तेजस्वी यादव. तेजस्वी अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले हैं. लेकिन यह यात्रा सिर्फ जनता से जुड़ने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक तरह का ‘ऑन-द-स्पॉट’ रिपोर्ट कार्ड भी बन गई है. इस यात्रा में तेजस्वी यादव जनता के सामने ही विधायक से लेकर पार्टी के बड़े नेताओं तक का भविष्य तय कर दे रहे हैं. जहानाबाद में मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसने यह साफ कर दिया कि तेजस्वी अब पूरी तरह से फुल फॉर्म में हैं.

तेजस्वी नए अवतार में

जहानाबाद में जब तेजस्वी यादव का काफिला पहुंचा तो मंच पर पहुंचने से पहले ही भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. स्थानीय विधायक कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग तख्तियां लिए हुए थे, जिस पर लिखा था, ‘सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ.’ यह देखकर तेजस्वी यादव तुरंत हरकत में आए. मंच पर सुदय यादव की मौजूदगी को देखकर उन्होंने बिना समय गंवाए कहा, ‘इन्हें मंच से हटाओ…’ तेजस्वी के इस आदेश के बाद जैसे ही सुदय यादव मंच से हटे. भीड़ ने ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाना शुरू कर दिया.

एक घटना नहीं, एक नया ‘ट्रेंड’

जहानाबाद की यह घटना कोई अकेली नहीं है. इससे पहले भी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान नवादा में कुछ ऐसा ही हुआ था. नवादा में भी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक प्रकाश वीर को हटाने की मांग की थी, जिस पर तेजस्वी ने अपनी जीप से ही बैठे-बैठे टिकट काट दिया. इन दोनों घटनाओं से यह साफ है कि तेजस्वी अब पार्टी में उन नेताओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जिनकी जनता के बीच छवि खराब है.

लालू की राजनीति से अलग अंदाज

यह तेजस्वी की नई राजनीति का संकेत है, जहां वह अब पुराने ढर्रे पर नहीं चलना चाहते हैं. वह यह दिखाना चाहते हैं कि पार्टी किसी के नाम से नहीं, बल्कि जनता के भरोसे से चलती है. यह उन सभी आरजेडी विधायकों के लिए एक सीधी चेतावनी है, जो जनता से दूर रहकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं. वह चाहे यादव जाति से ही क्यों न हो.

तेजस्वी का यह कदम आरजेडी के भीतर और बिहार की राजनीति में कई बदलाव ला सकता है. इस तरह के फैसले तेजस्वी को एक मजबूत और निर्णायक नेता के रूप में स्थापित करते हैं, जो पार्टी में किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकता है. यह उन्हें पुराने नेताओं और उनके समर्थकों से अलग एक नई पहचान देगा. इस फैसले के बाद अब हर विधायक को यह पता है कि उनके प्रदर्शन पर सीधे तेजस्वी की नजर है. इससे पार्टी के भीतर जवाबदेही बढ़ेगी और नेता जनता से जुड़ने के लिए मजबूर होंगे. अगर तेजस्वी खराब प्रदर्शन करने वाले नेताओं के टिकट काटते हैं तो इससे नए और युवा चेहरों को मौका मिलेगा, जो पार्टी के लिए एक बड़ा बदलाव ला सकता है.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

First Published :

September 17, 2025, 17:35 IST

homebihar

'हटाओ इन्हें' तेजस्वी का ऑन-द-स्पॉट फैसला, कितने यादव नेताओं का कटेगा टिकट?

Read Full Article at Source