Last Updated:October 06, 2025, 15:07 IST
I Love Muhammad Controvesy: यमुनानगर के बुढ़िया थाने के बाहर हिंदू समुदाय ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर हंगामा किया. डीएसपी राजीव मिगलानी ने आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, पुलिस तलाश में जुटी है.
HR_0610_YAMUNANAGAR_MUHAMMAD @HUNGAMA_PARVEJ KHANपरवेज खान
यमुनानगर. उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में आई लव मोहम्मद मुद्दे पर विवाद देखने को मिला. यहां पर एक मुस्लिम समुदाय के लड़के ने इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट की और वह भी हाथों में हथियार लेकर. इसके बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने देर रात थाना बुढ़िया के बाहर जमकर हंगामा कर दिया. लोगों का कहना था कि आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए.
दरअसल, यमुनानगर के कस्बा बुढ़िया थाने के बाहर देर रात हिंदू समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा किया और फिर थाने के गेट पर ही बैठ गए.
बताया जा रहा है कि गांव अमादलपुर निवासी तीन युवकों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखी और इसमें मुस्लिम समुदाय के युवकों के हाथ में अवैध हथियार और पोस्ट के नीचे आई लव मोहम्मद लिखा. साथ ही हिंदू समुदाय को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक बातें लिखी. जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, तभी यह हंगामा शुरू हो गया. हालांकि इन लोगों का आरोप है कि 2 घंटे तक यह लोग थाने के बाहर बैठे रहे और तब जाकर इन लोगों की सुनवाई हुई. इस बीच हिंदु समुदाय के जमकर नारेबाजी की.
आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन
मौके पर डीएसपी राजीव मिगलानी पहुंचे और उन्होंने आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया. साथ ही गांव में पुलिस फोर्स भी भेजी. हालांकि, जब तक पुलिस गांव में पहुंची, तब तक आरोपी घर से फरार हो चुके थे. फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले में मामला दर्ज कर आरोपी लड़कों की तलाश शुरू कर दी है और ऐसे में पुलिस इलाके के लोगों को आपस में भाईचारा कायम करने का भी कह रहे हैं जबकि पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana
First Published :
October 06, 2025, 15:07 IST

2 weeks ago
