हरियाणा में क्या बंद होंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने DC को लिखा पत्र, जानें डिटेल

6 days ago

School Closed News: हरियाणा सरकार ने राज्य में बढ़ते प्रदूषण और उसके स्वास्थ्य पर पड़ रहे गंभीर प्रभावों को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को यह अधिकार प्रदान किया है कि वे आवश्यकता पड़ने पर कक्षा 5वीं तक के स्कूल अस्थाई रूप से बंद करने का निर्णय ले सकते हैं.

उपायुक्तों को मिली स्वायत्तता
स्कूल शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों को एक आधिकारिक पत्र जारी किया है. इसमें कहा गया है कि प्रदूषण के खतरनाक स्तर को ध्यान में रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया जा सकता है.

बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि
सरकार का यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उठाया गया है. छोटे बच्चों पर प्रदूषण का प्रभाव अधिक पड़ता है, जिससे श्वसन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है.

प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में प्रयास
हरियाणा सरकार न केवल स्कूलों को बंद करने जैसे अस्थाई कदम उठा रही है, बल्कि प्रदूषण नियंत्रण के दीर्घकालिक उपायों पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे स्थिति की गंभीरता के आधार पर त्वरित और प्रभावी निर्णय लें.

यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने बच्चों और बुजुर्गों समेत समाज के संवेदनशील वर्गों के स्वास्थ्य को गहरी चिंता का विषय बना दिया है.

ये भी पढ़ें…
Bihar STET रिजल्ट secondary.biharboardonline.com पर जल्द, यहां आसानी से करें चेक
IIT बॉम्बे की बीच में छोड़ी पढ़ाई, फिर चले गए अमेरिका, 5 महीने में खड़ी कर दी 286 करोड़ की कंपनी

Tags: Education news, Haryana education, School closed

FIRST PUBLISHED :

November 16, 2024, 17:19 IST

Read Full Article at Source