हरियाणा में ड्रैगन स्नेक के नाम पर ढाई करोड़ रुपये की ठगी, FIR

3 weeks ago

Last Updated:January 11, 2025, 08:39 IST

Dragon Snake: हरियाणा में ड्रैगन स्नेक के नाम पर कुछ लोगों से ठगी की गई. इस मामले में अब चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कुल ढाई करोड़ से अधिक रुपये की ठगी की गई है. यमुनानगर थाने में मामला दर्ज किया...और पढ़ें

हरियाणा में ड्रैगन स्नेक के नाम पर ढाई करोड़ रुपये की ठगी, FIR

हरियाणा के यमुनानगर में सांप के नाम पर लोगों को ठगा गया.

परवेज खान

यमुनानगर. हरियाणा में ड्रैगन सांप के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह ने कई लोगों को ठगी का शिकार बना कर करोड़ों रुपये की कमाई कर ली.. ऐसे ही एक मामले में यमुनानगर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यमुनानगर पुलिस ने सेवानिवृत्ति सैनिक अशोक भाटिया की शिकायत पर 35 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. अशोक भाटिया ने बताया कि उसे दर्पण नामक व्यक्ति ने हैरी उर्फ हरप्रीत और मुरसलीन नामक लोगों से मिलवाया. बातों में उलझाकर कहानी बनाकर उन्होंने उससे 35 लाख रुपये ठग लिए. वास्तव में वह नकली ड्रैगन सांप दिखाकर और उसका करोड़ों रुपये में सौदा होने के नाम पर उसे उलझाया गया और लाभ दिखाकर 35 लाख रुपये ठग लिए गए. उन्होंने बताया कि इस तरह की कई और लोगों को भी इस गिरोह ने ठगा है.

यमुनानगर पहुंचे जीरकपुर निवासी गुरशरण सिंह ने बताया कि उनके साथ भी इसी ठग गिरोह ने एक करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी की है. इन लोगों ने उसे सांप नुमा कोई चीज दिखाई. जब उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित थी तो बताया कि उसका इलाज तीन इंजेक्शन से ठीक हो जाएगा और इंजेक्शन एक जानवर की दवाई से बनता है. इस बारे में वह उनकी बातों में आ गया और एक करोड़ 80 लाख रुपये की राशि पिस्टल की नोक पर ले गए. इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इसी तरह से अंबाला, लुधियाना के कई लोगों से भी इस गिरोह ने  करोड़ों की ठगी की है. यमुनानगर पुलिस ने हरप्रीत और मुरसलीन सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि रैंज रोवर गाड़ी में युवक आया और कहा कि वह फैक्टी में काम करता है और उत्तराखंड का व्यापारी जब हां करेगा, तभी सौदा होगा.

आरोपी गिरफ्त से बाहर

वास्तव में ड्रैगन सांप की चोरी छुपे तस्करी होती है. उसे करोड़ों रुपये में बेचा जाता है. इसी का लाभ उठाकर यह गिरोह लंबे समय से लोगों को बेवकूफ बना कर उनसे मोटी राशि ठग रहा है. बताया जाता है कि यह लोग ड्रैगन सांप नुमा सांप बनाकर लोगों को दे देते हैं. बाद में पता चलता है कि वह मरा हुआ नकली ड्रैगन है. इस तरह के कई मामले हो चुके हैं, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं.

Read Full Article at Source