Last Updated:March 09, 2025, 19:54 IST
Telangana Tunnel Update: तेलंगाना के श्रीशैलम सुरंग में 22 फरवरी को फंसे आठ श्रमिकों में से एक का शव बरामद हुआ है. बचाव अभियान 16वें दिन में प्रवेश कर चुका है. रोबोट और खोजी कुत्तों का उपयोग किया जा रहा है.

सेना, एनडीआरएफ सहित कई टीमें मजदूरों को बचाने में जुटी हैं. (एएनआई)
हैदराबाद. तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के अंदर मलबे से एक शव बरामद किया गया है, जहां 22 फरवरी को सुरंग ढहने से आठ श्रमिक फंस गए थे. एएनआई ने रविवार को अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी. एएनआई के अनुसार, अज्ञात अधिकारी ने कहा, “हाथ दिखाई दे रहा है. बचाव दल फिलहाल मशीन को काटकर फंसे हुए शव को निकालने का काम कर रहे हैं.” आंशिक रूप से ध्वस्त सुरंग के अंदर बचाव अभियान रविवार को 16वें दिन में प्रवेश कर गया, लेकिन किसी को भी सकुशल निकालने में अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है.
इस बीच सुरंग में शव खोजी कुत्तों को भी ले जाने का निर्णय किया गया है. सात मार्च को कुत्तों को बचाव कार्य में शामिल करते हुए उन्हें सुरंग के अंदर ले जाया गया था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मानव अवशेषों का पता लगाने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों को रविवार को सुरंग में ले जाया जाएगा.
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बचाव दल मानव अवशेष खोजी कुत्तों (एचआरडीडी) द्वारा चिह्नित दो बिंदुओं पर पांच फुट से अधिक गहराई तक खुदाई करेंगे और आशंका है कि श्रमिक टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) की दूसरी परत में फंसे हो सकते हैं. केरल पुलिस के बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के कुत्ते 15 फुट की गहराई तक गंध पहचानने में सक्षम हैं.
तेलंगाना सरकार ने बचाव कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 11 मार्च से बचाव अभियान के लिए रोबोट तैनात करने का निर्णय लिया है. सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ सहित चुनौतीपूर्ण स्थितियां काफी जोखिम पैदा करती हैं.
अधिकारी ने बताया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने प्रारंभिक रिपोर्ट पेश की है जिसमें उसने आगाह किया है कि (दुर्घटना स्थल पर) अंतिम 70 मीटर पर बचाव अभियान अत्यधिक सावधानी के साथ संचालित किया जाना चाहिए.
चूंकि विशाल टीबीएम के टुकड़े सुरंग के अंदर पानी, मिट्टी और पत्थरों में मिल गए हैं इसलिए वे बचाव दल के लिए खतरा बन गए हैं. बचाव अभियान कीचड़ और पानी के रिसाव सहित चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच संचालित किया जा रहा है.
एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंसे हुए हैं. राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ), भारतीय सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
March 09, 2025, 19:48 IST