Last Updated:September 13, 2025, 14:44 IST
Hindi Diwas Speech 2025: 14 सितंबर 2025 को देशभर में हिंदी दिवस मनाया जाएगा. इस खास अवसर पर स्टूडेंट्स स्कूल में 2 मिनट के भाषण देते हैं.

नई दिल्ली (Hindi Diwas Speech 2025). 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमें अपनी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा हिंदी की अहमियत याद दिलाता है. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को भारत की राजभाषा का दर्जा दिया था और 1953 से हर साल यह दिन हिंदी के सम्मान में मनाया जाने लगा. हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता की पहचान है. भारत जैसे विशाल देश में अलग-अलग राज्यों, भाषाओं और बोलियों के बीच हिंदी एक पुल की तरह काम करती है.
आज के समय में अंग्रेजी और अन्य भाषाओं का महत्व अपनी जगह है, लेकिन हिंदी की खूबसूरती और सरलता हमें अपनी जड़ों से जोड़े रखती है. स्कूल, कॉलेज, साहित्य, पत्रकारिता, विज्ञान और तकनीक जैसे हर क्षेत्र में हिंदी लगातार आगे बढ़ रही है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम न केवल हिंदी बोलें, बल्कि इसे सम्मान दें और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी समृद्ध धरोहर पहुंचाएं. हिंदी दिवस का असली उद्देश्य यही है कि हम इस भाषा को केवल किताबों या भाषणों तक सीमित न रखें, बल्कि इसे व्यवहार और जीवन का हिस्सा भी बनाएं.
Hindi Diwas ka Bhashan: हिंदी दिवस स्पीच 2025
हिंदी दिवस के खास अवसर पर कई स्कूल-कॉलेजों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कुछ बच्चे इनमें स्पीच यानी भाषण भी देते हैं. अगर आपको भी कल अपने संस्थान में हिंदी दिवस पर भाषण देना है तो नोट करिए 4 ऑप्शन, जो आपकी हर जगह वाहवाही करवा देंगे.
हिंदी दिवस स्पीच 1
आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों,
आज हम सभी हिंदी दिवस मना रहे हैं. हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी आत्मा और पहचान भी है. जिस तरह हम अपने माता-पिता का सम्मान करते हैं, उसी तरह हमें अपनी भाषा का भी मान रखना चाहिए. हिंदी दिवस हमें याद दिलाता है कि हमारी संस्कृति और परंपरा की जड़ें इसी भाषा में छिपी हैं. अंग्रेजी या अन्य भाषाएं सीखना जरूरी है, लेकिन अपनी मातृभाषा को कभी न भूलें. हिंदी का प्रचार-प्रसार हमारी जिम्मेदारी है. धन्यवाद.
हिंदी दिवस का भाषण 2
सुप्रभात सभी को,
आज 14 सितंबर को हम हिंदी दिवस मना रहे हैं. यह दिन हमें बताता है कि हिंदी सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत भी है. भारत में अनेक भाषाएं और बोलियां हैं, लेकिन हिंदी हमें एकता के सूत्र में पिरोती है. हमें गर्व होना चाहिए कि हिंदी दुनिया की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है. आइए आज हम संकल्प लें कि हिंदी को अपने जीवन और व्यवहार में स्थान देंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे. धन्यवाद.
हिंदी दिवस भाषण 3
नमस्कार,
हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और इसका महत्व अपार है. यह भाषा सरल, सहज और सभी को जोड़ने वाली है. हमारे महान साहित्यकारों ने हिंदी को समृद्ध बनाया है. प्रेमचंद, महादेवी वर्मा, सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ जैसे कवियों और लेखकों ने हिंदी को नई ऊंचाई दी. हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी भाषा न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी पढ़ाई और बोली जाती है. हिंदी दिवस का संदेश है – अपनी भाषा से प्रेम करें, उसका सम्मान करें और गर्व से हिंदी बोलें. धन्यवाद.
हिंदी दिवस भाषण 4
प्रिय साथियों,
हिंदी दिवस का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह हमें हमारी पहचान याद दिलाता है. आज की दुनिया में चाहे हम कितनी भी भाषाएं सीखें, अपनी मातृभाषा की मिठास सबसे अलग होती है. हिंदी हमें भावनात्मक रूप से जोड़ती है और भारतीय होने का गर्व कराती है. स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हिंदी का उपयोग केवल कक्षा तक न रखें, बल्कि घर, समाज और हर जगह करें. हिंदी दिवस पर हम सबको प्रण लेना चाहिए कि हिंदी का सम्मान करेंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे. धन्यवाद.
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...और पढ़ें
Having an experience of more than 10 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle (health, beauty, fashion, travel, astrology, numerology), entertainment and career. She has covered...
और पढ़ें
First Published :
September 13, 2025, 14:41 IST