Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 06, 2025, 11:15 IST
Himachal Factory Fire: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले नालागढ़ के लोधी माजरा मार्ग पर बीटा कैंसर इंजेक्शन फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिससे लाखों का नुकसान हुआ और एक मजदूर घायल हुआ. दमकल विभाग ने तीन घंटे म...और पढ़ें

बीटा कैंसर इंजेक्शन फैक्ट्री में बीती रात अचानक आग लग गई.
हाइलाइट्स
बीटा कैंसर इंजेक्शन फैक्ट्री में आग लगी।एक मजदूर घायल, अस्पताल में भर्ती।दमकल विभाग ने तीन घंटे में आग बुझाई।नालागढ़. हरियाणा के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के लोधी माजरा मार्ग पर स्थित बीटा कैंसर इंजेक्शन फैक्ट्री में बीती रात अचानक आग लग गई. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. जैसे ही ऊपरी मंजिल में शॉर्ट सर्किट हुआ, आग तेजी से फैल गई. सबसे पहले प्रोडक्शन इंजेक्शन एरिया में आग लगी. धुआं उठते ही वहां काम कर रहे कर्मचारी तुरंत बाहर निकल गए. देखते ही देखते आग ने आसपास के इलाके को भी अपनी चपेट में ले लिया.
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग नालागढ़ की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, इस दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग से फैक्ट्री को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है.
फैक्ट्री के एचआर मैनेजर भीम सिंह ने बताया कि आग प्रोडक्शन इंजेक्शन एरिया में लगी थी. धुआं उठते ही सभी मजदूरों को बाहर निकाल दिया गया. दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने कहा कि आग से किसी की जान को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन एक मजदूर का दम घुटने से हालत गंभीर हो गई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नुकसान का आकलन अभी जारी है और इसके बाद ही सही जानकारी दी जा सकेगी.
गौरतलब है कि नालागढ़ में फैक्ट्रियों में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है.
लगातार लग रही आग
गौरतलब है कि नालागढ़ में फैक्ट्रियों में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां पर आग बुझाने के इंतजाम नाकाफी साबित हुए हैं. हालांकि, गनीमत रही कि इन घटनाओं में जानी नुकसान कम देखने को मिल रहा है.
Location :
Nalagarh,Solan,Himachal Pradesh
First Published :
February 06, 2025, 11:15 IST