Last Updated:March 05, 2025, 06:17 IST
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में आसमानी बिजली गिरने से तीन घरों को नुकसान हुआ, एक महिला और लड़की घायल हुईं, और एक कुत्ते की मौत हो गई. प्रशासन ने फौरी राहत दी है.

देहरा के डाडासीबा के ग्राम पंचायत बैह में मंगलवार को तीन घरों पर आसमानी बिजली गिर गई.
हाइलाइट्स
हिमाचल में बिजली गिरने से 3 घरों को नुकसानमहिला और लड़की घायल, कुत्ते की मौतप्रशासन ने प्रभावित परिवारों को राहत दीदेहरा. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल में मंगलवार रात को आसमानी बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ. इस दौरान महिला और एक लड़की घायल हो गए, जबकि कुत्ते की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
जानकारी के अनुसार, देहरा के डाडासीबा के ग्राम पंचायत बैह में मंगलवार को तीन घरों पर आसमानी बिजली गिर गई. इस हादसे में एक महिला और 17 साल की लड़की घायल हो गईं, जबकि एक पालतू कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में तीनों घरों के बिजली उपकरण जल गए और कुछ मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं. मकान मालिकों को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
बताया जा रहा है कि कशालु राम, विधि चंद और फतेह सिंह के घरों पर आसमानी बिजली गिरने से यह नुकसान हुआ. कशालु राम के घर पर बंधे कुत्ते की मौत हो गई, जबकि रीना देवी और एक 17 साल की लड़की घायल हो गईं. रीना देवी ने बताया कि जब वह घर में काम कर रही थीं, तभी अचानक तेज धमाका हुआ और टीवी, फ्रिज सहित अन्य बिजली उपकरणों से धुआं निकलने लगा. कुछ ही पलों में पूरे घर की बिजली व्यवस्था ठप हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही डाडासीबा तहसीलदार बीरबल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने प्रभावित परिवारों को फौरी राहत दी और घटना की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी. विधायक कमलेश ठाकुर ने कहा कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.
डाडासीबा में बिजली गिरने से कई घरों का सामान जल गया.
बिजली विभाग मौके पर पहुंचा
वहीं, ढलियारा विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता मनीष संधू ने बताया कि विभागीय कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है और उक्त घरों के बिजली मीटर दोबारा स्थापित कर दिए गए हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम खराब होने पर सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में बीते चार दिन से मौसम खराब चल रहा है. मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हुई.
Location :
Kangra,Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
March 05, 2025, 06:17 IST