हिमाचल प्रदेशः ऊना की सरकारी अस्पताल की महिला डॉक्टर सस्पेंड

14 hours ago

News18 हिंदी - हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेशः स्वास्थ्य विभाग ने किया सरकारी महिला डॉक्टर का 'इलाज', पैसों के लालच में निजी अस्पताल में ऑपरेशन करने पर सस्पेंड

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

हिमाचल प्रदेश

/

हिमाचल प्रदेशः स्वास्थ्य विभाग ने किया सरकारी महिला डॉक्टर का 'इलाज', पैसों के लालच में निजी अस्पताल में ऑपरेशन करने पर सस्पेंड

हिमाचल प्रदेश के ऊना की सरकारी महिला डॉक्टर स्विंकी जैन को सस्पेंड किया गया है.हिमाचल प्रदेश के ऊना की सरकारी महिला डॉक्टर स्विंकी जैन को सस्पेंड किया गया है.

ऊना.  हिमाचल प्रदेश के ऊना शहर के नजदीकी एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान पंजाब की महिला की मौत मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी अस्पताल की गायनेकोलॉजी स्पेशलिस्ट महिला चिकित्सक स्विंकी जैन को निलंबित कर दिया है. सस्पेंड की गई महिला चिकित्सक का हेड क्वार्टर भी शिमला ही तय किया गया है. इसकी पुष्टि शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा ने की. इस बीच मृतक महिला के परिजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भी मिलने पहुंचे और उन्होंने आरोपी महिला चिकित्सक के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

सरकारी डॉक्टर के पैसों के लालच में निजी अस्पताल में इलाज के लिए महिला डॉक्टर वहां गई थी. इससे पहले, स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को निजी अस्पताल में गायनेकोलॉजी की सभी सेवाओं को सस्पेंड कर दिया था. शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार वर्मा से मिलने आए मृतक महिला के परिजनों और रिश्तेदारों ने मंगलवार को हुआ पूरा घटनाक्रम भी अधिकारियों के साथ साझा किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि मामले की विस्तृत जांच के बाद ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

क्या है मामला

दरअसल, बीते मंगलवार रात ऊना शहर के साथ लगते एक निजी अस्पताल में पंजाब निवासी महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई थी. इस मरीज को सरकारी अस्पताल से महिला डॉक्टर ने रेफर किया था और आरोप है कि निजी अस्पताल में भेजा था. यहां पर यही महिला डॉक्टर ने ऑपरेशन को अंजाम दिया था. हालांकि, बाद में महिला मरीज की मौत हो गई और महिला डॉक्टर की भी पोल खुल गई. अब शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की सचिव और आईएएस अधिकारी एम सुधा देवी ने महिला चिकित्सक के निलंबन का आदेश जारी किए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में विस्तृत जांच अमल में लाई जा रही है और नियम अनुसार महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही निजी अस्पताल का पूरा रिकॉर्ड खंगाला जाएगा.

Tags: Ayurveda Doctors

FIRST PUBLISHED :

December 21, 2024, 06:49 IST

Read Full Article at Source