हिमाचल में 35 साल बाद दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला मॉनसून सीजन!

1 hour ago

Last Updated:September 19, 2025, 09:49 IST

Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन में 1019 मिलीमीटर बारिश हुई, 424 मौतें, 4749 करोड़ का नुकसान, ऊना और कुल्लू में नेशनल हाईवे 03 बंद, 8629 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं.

हिमाचल में 35 साल बाद दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला मॉनसून सीजन!मौसम विज्ञानी संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मॉनसून अब कमजोर पड़ता जा रहा है. (FILE PHOTO)

शिमला. हिमाचल प्रदेश में इस मॉनसून सीजन में बारिश के चलते भीषण नुकसान हुआ है. प्रदेश के कुछ इलाकों में बीते 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल में 20 सितंबर से बारिश का ये दौर थम सकता है. 20 सितंबर से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम खुल जाएगा और 24 सितंबर तक कुछेक स्थानों पर ही हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में कार्यरत मौसम विज्ञानी संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि मॉनसून अब कमजोर पड़ता जा रहा है, 19 सितंबर को मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और बिलासपुर और कांगड़ा जिला में कुछ स्थानों पर ही बारिश का पूर्वानुमान है, 19 सितंबर की शाम से मौसम खुलना शुरू हो जाएगा.

1995 में हिमाचल में 1030 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की थी

संदीप कुमार शर्मा ने ये भी बताया कि साल 1995 के बाद ये दूसरा ऐसा मौका है जब मॉनसून सीजन में सामान्य से अत्यधिक ज्यादा बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि 1995 में हिमाचल प्रदेश में 1030 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी, जबकि इस साल 1 जून से 18 सिंतबर तक प्रदेश में 1019 मिलीमीटर बारिश हुई है. मौसम विज्ञानी ने बताया कि अब तक इस सीजन में सामान्य से 46 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी. जून महीने में हिमाचल में सामान्य से 34 फीसदी ज्यादा बारिश हुई थी, जुलाई माह में सामान्य बारिश हुई और अगस्त महीने में सामान्य से 68 फीसदी ज्यादा और सितंबर महीने में अब तक 140 फीसदी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.

45 लोग अभी भी लापता हैं

इस मॉनसून सीजन में आई आपदा में अब तक 424 लोगों की मौत हुई है, 481 लोग घायल हुए हैं और 45 लोग अभी भी लापता है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 18 सितंबर शाम 5 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 424 में से 242 लोग भूस्खलन, बाढ़, अचानक बाढ़ और बादल फटने जैसी घटनाओं में मारे गए हैं जबकि 182 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई है. हिमाचल में इस आपदा से अब तक 4 हजार 749 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. 8 हजार 629 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, 585 दुकानें और 6 हजार 815 पशुशालाएं जमींदोज हुई हैं.

2 नेशनल हाईवे और 604 सड़कें बंद

इसके अलावा 2 हजार 458 मवेशी और 26 हजार 955 पोल्ट्री वर्ड्स मारे गए हैं. गुरुवार शाम तक रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 2 नेशनल हाईवे और 604 सड़कें बंद हैं. ऊना में नेशनल हाईवे नंबर 03 और कुल्लू में नेशनल हाईवे 03 कई स्थानों पर अवरूद्ध पड़ा हुआ है. औट-लुहरी नेशनल हाईवे केवल छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...

और पढ़ें

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

September 19, 2025, 08:52 IST

Read Full Article at Source