हिमाचलः जंगल में शूटिंग की कर रहा था प्रेक्टिस, वीडियो ने खोली पोल, गिरफ्तार

3 weeks ago

Last Updated:January 11, 2025, 09:19 IST

Bilaspur Today News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों जंगल में शूटिंग की प्रेक्टिस कर रहे थे. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है.

हिमाचलः जंगल में शूटिंग की कर रहा था प्रेक्टिस, वीडियो ने खोली पोल, गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में युवक को गिरफ्तार किया गया है.

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं इलाके में जंगल में शूटिंग की प्रेक्टिस करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. ये युवक जंगल में बंदूक से निशाना लगाने का प्रेक्टिस कर रहे थे और इनकी वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने 11 कारतूस भी दोनों से बरामद किए हैं. आरोपियों को 3 दिन का रिमांड  भेजा गया है. एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने कि मामले की पुष्टि की है. एक आरोपी पर बीते कुछ समय पहले कोर्ट में फायरिंग भी की गई थी और इसमें पूर्व विधायक बंबर ठाकुर का बेटा गिरफ्तार हुआ था, जिस पर गोलियां चलवाने का आरोप है.

जानकारी के अनुसार, सौरभ पटियाल उर्फ फांदी और एक अन्य  युवक जंगल में निशाना लगाने की प्रेक्टिस कर रहे थे. अन्य युवक की पहचान घुमारवीं के मुहाणा गांव अंकुश पटियाल के रूप में हुई. उसकी कार से एक कारतूस भी बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने सौरभ का नाम लिया और बताया कि वह जंगल में गोली चलाकर अभ्यास करता है. पुलिस ने सौरभ को बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आशंका जताई है कि बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रची जा रही थी. मामले को अदालत के बाहर हुए गोलीकांड से जोड़कर देखा जा रहा है.

उधर, एसपी संजीव धवल का कहना कि मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी को पहले पांच दिन की रिमांड मिली थी. दोनों को आरोपियों को  अदालत में पेश किया गया, जहां  पर उन्हें तीन दिन का रिमांड मिला था, लेकिन शुक्रवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया तो चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

फांदी पर चली थी गोलियां

फांदी पर पूर्व विधायक पर हमले का आरोप भी है. इसके बाद बीते साल बिलासपुर कोर्ट में उस पर गोलियां भी चलाई गई थी और इस मामले में बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे पर आरोप लगे थे और उसे गिरफ्तार कर किया गया था. ऐसे में अब पुलिस को आशंका है कि किसी साजिश को अंजाम देने के लिए यह प्रेक्टिस की जा रही थी. हरियाणा के एक युवक की पुलिस को तलाश है, जो कि पहले फांदी के साथ प्रेक्टिस कर चुका है.

Read Full Article at Source