हिमाचली शादी में आए 3 ऑस्ट्रेलियाई मेहमान, एक के तो बालों को ही देखते रहे लोग

1 month ago

Agency:News18 Himachal Pradesh

Last Updated:February 22, 2025, 14:43 IST

Himachal Marriage News: हिमाचल प्रदेश में ऑस्ट्रेलिया से आए तीन मेहमानों ने भारतीय शादी का आनंद उठाया. ट्रेसी मॉस, विक्की पीयर्स और ब्रूक शार्प ने भारतीय परिधान पहने और हिमाचल की खूबसूरती का लुत्फ उठाया.

हिमाचल की शादी में आए 3 ऑस्ट्रेलियाई मेहमान, एक के बालों को देखते रहे लोग

ट्रेसी मॉस ने बताया कि उन्हें यहां भारतीय परिधान खरीदने का मौका मिला और इसमें उन्हें बहुत मजा आया.

हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया से आए मेहमानों ने हिमाचल में शादी का आनंद लिया.मेहमानों ने भारतीय परिधान पहने और धाम का स्वाद चखा.हरे बालों के कारण ब्रूक शार्प आकर्षण का केंद्र रहीं.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में ऑस्ट्रेलिया से आए तीन मेहमानों ने पहली बार किसी भारतीय शादी का हिस्सा बनकर उसका खूब आनंद उठाया. ये मेहमान ऑस्ट्रेलिया के ग्रेटर बेंडिगो में डिप्टी मेयर के पद पर तैनात मंडी शहर निवासी अभिषेक अवस्थी के छोटे भाई अछुतम अवस्थी की शादी में शामिल होने यहां आई थीं. मेहमानों में ट्रेसी मॉस, विक्की पीयर्स और ब्रूक शार्प शामिल हैं.

ट्रेसी मॉस ने बताया कि उन्हें यहां भारतीय परिधान खरीदने का मौका मिला और इसमें उन्हें बहुत मजा आया. वे यहां भारतीय परिधानों को ही पहन कर रह रही हैं. यहां के पहाड़ देखकर मन खुश हो जाता है, यहां का सूर्योदय और रात में चांदनी से सराबोर आसमान को देखने का अपना एक अलग ही मजा है. उन्होंने कहा कि भारत में आकर किसी विवाह समारोह में एक परिवार की तरह शामिल होना हमारे लिए पहला और एक शानदार अनुभव रहा. हम कोशिश करेंगे कि हर साल भारत और हिमाचल घूमने आएं.

ब्रूक शार्प यहां लोगों के बीच अपने हरे रंग के बालों के कारण काफी आकर्षण का केंद्र रहीं. उन्होंने बताया कि यहां लोग उन्हें मुड़-मुड़ कर देखते हैं क्योंकि उनके बाल अलग हैं. बहुत से लोगों ने इसकी तारीफ भी की. हिमाचल में लोगों के इस गर्मजोशी वाले व्यवहार को देखकर ऐसा लगता है हम अपने ही परिवार के बीच हैं.

विक्की पीयर्स ने अभिषेक अवस्थी के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि अभिषेक एक बेहतरीन इंसान और करिश्माई नेता हैं.

विक्की पीयर्स ने अभिषेक अवस्थी के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि अभिषेक एक बेहतरीन इंसान और करिश्माई नेता हैं. हमें इस बात का गर्व है कि वे हमारे दोस्त हैं. मैं अभिषेक को बहुत सालों से जानती हूँ जब वे डिप्टी मेयर नहीं बने थे. हमने मिलकर लोकल बेंडिगो समुदाय के लिए बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं. यहां उनके परिवार और लोगों से मिलने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है. गौरतलब है कि अभिषेक अवस्थी मंडी से ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई के लिए गए थे और फिर वहीं बस गए और अब शहर के डिप्टी मेयर बन गए हैं.

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

February 22, 2025, 14:43 IST

Read Full Article at Source