Last Updated:March 29, 2025, 18:38 IST
Hotel News: हैदराबाद के संजीव रेड्डी नगर के एक होटल में एयरलाइन क्रू मेंबर का पीछा करने की घटना हुई. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, परिवार सदमे में है लेकिन सुरक्षित है.

केरल की 29 वर्षीय क्रू मेंबर डिनर के बाद होटल में अपने कमरे में लौट रही थी. (फोटो AI)
हाइलाइट्स
हैदराबाद के होटल में एयरलाइन क्रू मेंबर का पीछा किया गया.महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, परिवार सदमे में.घटना की जांच की जा रही है, महिला सुरक्षित है.Hotel News: प्यार एक नजर में भी हो सकता है और कई बार मिलने के बाद भी. लेकिन प्यार में दोनों की सहमती जरूरी होती है. कई बार एकतरफा मुहब्बत लोगों का काम खराब कर देती है. ऐसी ही एक घटना हैदराबाद से आई है. दरअसल संजीव रेड्डी नगर के एक स्टार होटल में एयरलाइन की एक महिला क्रू मेंबर का एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर पीछा किया गया.
तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना 25 मार्च की रात को हुई, जब केरल की 29 वर्षीय क्रू मेंबर डिनर के बाद होटल में अपने कमरे में लौट रही थी. तभी संदिग्ध व्यक्ति, जो डिनर के लिए रेस्तरां में आया था, उसका पीछा करने लगा.
पढ़ें- 3000 साल पुरानी गूंज! वडनगर में मिला ‘समाधि’ में बैठा कंकाल, DNA टेस्ट ने खोला राज
जैसे ही वह होटल में लिफ्ट के पास पहुंची, संदिग्ध भी उसके साथ अंदर घुस गया. अपनी मंजिल पर पहुंचकर, जब महिला अपने कमरे की ओर चली गई, तो संदिग्ध भी उसके पीछे-पीछे चला गया और कुछ मिनट तक गलियारे में रुका, फिर उसके दरवाजे की घंटी बजाई. अंदर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर वह वहां से चला गया.
इसके तुरंत बाद महिला ने होटल के सुरक्षा कर्मियों को सूचित किया, जिन्होंने एसआर नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच की जा रही है. महिला ने जब परिवार को इस घटना के बारे में बताया तो पूरा परिवार डर गया. घटना से परिवार सदमे है और उन्हें महिला की चिंता सता रही है. हालांकि महिला के साथ कोई अनहोनी नहीं घटी इसे लेकर परिवार भगवान का बार-बार धन्यवाद दे रहे हैं.
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
March 29, 2025, 18:38 IST