कोलकाता कांड पर आज जंतर-मंतर पर जुटेंगे डॉक्टर, बंगाल पुलिस को NHRC का नोटिस

2 weeks ago

Kolkata Rape-murder Case Live: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की, जिसमें उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतों और समयबद्ध जांच की मांग की थी. देवी ने दावा किया कि बनर्जी के पत्र में दी गई जानकारी “तथ्यात्मक रूप से गलत” है और कहा कि पश्चिम बंगाल में फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट (FTSC) की स्थापना में “देरी को छिपाने” का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं इस मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने 27 अगस्त को प्रदर्शनकारियों पर कथित रूप से अत्यधिक और क्रूर बल प्रयोग के संबंध में कोलकाता पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है. प्रदर्शनकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार-हत्या मामले की पीड़िता के लिए न्याय की मांग कर रहे थे. NHRC ने पुलिस आयुक्त से दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. गुरुवार को जारी किया गया यह नोटिस भारतीय मानवाधिकार पहल (भीम) के ओपी व्यास द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद जारी किया गया है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source