Last Updated:August 10, 2025, 21:46 IST
Mohan Bhagwat News: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा अब सेवा से व्यवसाय बन गए हैं. उन्होंने महंगे इलाज और शिक्षा पर चिंता जताते हुए समाज से सस्ती-सुलभ सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की.

इंदौर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य और शिक्षा की मौजूदा स्थिति पर कड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि ये दोनों क्षेत्र अब आम लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. पहले इन्हें सेवा का माध्यम माना जाता था लेकिन अब इनका व्यवसायीकरण हो चुका है.
भागवत गुरुजी सेवा न्यास द्वारा स्थापित माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. यह केंद्र कैंसर के मरीजों को सस्ती और बेहतर इलाज की सुविधा देने के उद्देश्य से खोला गया है. RSS प्रमुख ने कहा कि समाज के हर व्यक्ति के लिए अच्छा स्वास्थ्य और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बेहद जरूरी है. लेकिन आज ये दोनों ही महंगे और कठिन पहुंच वाले हो गए हैं.
VIDEO | Indore: RSS Chief Mohan Bhagwat says, “Health and education are extremely important and were earlier considered as ‘seva’ (service), but now both are beyond the reach of common people, both have been commercialised. They are neither affordable nor accessible…”
CSR नहीं, सेवा का नाम है ‘धर्म’
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, “कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) जैसे शब्द बहुत तकनीकी और औपचारिक हैं. भारतीय संस्कृति में इसके लिए एक शब्द है ‘धर्म’. धर्म का मतलब है सामाजिक जिम्मेदारी निभाना. यह समाज को जोड़ता और उसे ऊंचा उठाता है.” उन्होंने कहा कि सेवा भावना से किया गया कार्य ही असल में देश और समाज को मजबूत करता है.
भारतीय चिकित्सा पद्धति की तारीफ
RSS प्रमुख ने भारतीय चिकित्सा प्रणाली की विशेषता बताते हुए कहा कि पश्चिमी देशों में स्वास्थ्य सेवाओं में एकरूपता होती है, जबकि भारत में हर मरीज का इलाज उसकी व्यक्तिगत जरूरत के आधार पर किया जाता है. उन्होंने कहा कि भारत का प्रमुख कर्तव्य है कि वह दुनिया को अपनी गौरवशाली जीवन शैली और मूल्यों से परिचित कराए.
सेवा भावना को फिर से जगाने की अपील
मोहन भागवत ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा को फिर से सेवा का माध्यम बनाना होगा, ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक मजबूरी के कारण इनसे वंचित न रह जाए. उन्होंने भरोसा जताया कि यदि समाज के सभी वर्ग मिलकर काम करें तो इन क्षेत्रों में फिर से सस्ती और सुलभ सुविधाएं आम हो सकती हैं.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
First Published :
August 10, 2025, 21:46 IST