बिना टिकट यात्रा... रेलवे ने एक स्‍टेशन से 5200 को दबोचा! वसूल डाले 13 लाख

2 days ago

Last Updated:August 10, 2025, 21:04 IST

Borivali Without Ticket Checking Campaign: मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर 6 अगस्त को पश्चिम रेलवे का 'नमस्ते अभियान' चला, जिसमें 5,200 लोगों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया. इस दौरान कुल 13.50 लाख रुपये जुर्...और पढ़ें

बिना टिकट यात्रा... रेलवे ने एक स्‍टेशन से 5200 को दबोचा! वसूल डाले 13 लाखनामस्‍ते कैंपेन के तहत रेलवे ने की वसूली. (File Photo)

मुंबई लोकल मायानगरी की लाइफलाइन है लेकिन बोरीवली स्टेशन पर 6 अगस्त का दिन आम दिनों जैसा नहीं था. सुबह से ही प्लेटफॉर्म पर कुछ अलग सा माहौल था. रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ पीले जैकेट में, सीने पर बॉडी कैमरे लगाए, हाथ में हैंड हेल्ड टर्मिनल और मिनी स्पीकर लेकर डटे थे. यह कोई आम टिकट चेकिंग नहीं थी, बल्कि पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल डिवीजन का विशेष “नमस्ते अभियान” था. करीब 300 से ज्यादा टिकट चेकिंग कर्मचारी, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और जीआरपी के जवानों ने पूरे दिन की कार्रवाई में 5,200 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा. खास बात यह है कि इन लोगों से कुल 13.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया.

यह आंकड़ा न केवल रेलवे की मुस्तैदी दिखाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि मुंबई की भागदौड़ में लोग अब भी नियम तोड़ने का जोखिम उठाते हैं. दिलचस्प यह रहा कि इस सख्ती के बीच भी अभियान का मकसद यात्रियों को अपमानित करना नहीं, बल्कि नियमों के पालन के साथ सम्मानजनक अनुभव देना था. ‘नमस्ते अभियान’ के तहत स्टाफ को ऐसे जैकेट दिए गए, जिनमें जरूरी उपकरण रखने की खास जगह थी. बॉडी कैमरे न केवल पारदर्शिता सुनिश्चित करते हैं, बल्कि किसी विवाद की स्थिति में सच्चाई भी रिकॉर्ड हो जाती है.

प्री-कस्टडी एरिया में हिसाब-किताब
स्टेशन पर खास प्री-कस्टडी एरिया बनाए गए, जो सीसीटीवी कैमरों से लैस थे. यहां बिना टिकट पकड़े गए यात्रियों को शांतिपूर्वक बिठाया गया, ताकि न तो स्टेशन पर भीड़भाड़ बढ़े और न ही माहौल बिगड़े. यह इंतजाम रेलवे के उस बदले हुए दृष्टिकोण का हिस्सा है, जहां सख्ती और सभ्यता एक साथ चलते हैं.

नियम तोड़ा तो होगा एक्‍शन
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान केवल जुर्माना वसूलने के लिए नहीं, बल्कि यात्रियों में जागरूकता लाने के लिए है. कई लोग रोजमर्रा की जल्दी में टिकट खरीदना भूल जाते हैं, तो कुछ जानबूझकर बचने की कोशिश करते हैं. दोनों ही स्थितियों में यह संदेश स्पष्ट है: नियम सबके लिए बराबर हैं. ‘नमस्ते अभियान’ का मॉडल अगर दूसरे स्टेशनों पर भी लागू हुआ, तो बिना टिकट यात्रा करने वालों के लिए मुंबई लोकल अब पहले जैसी आसान सवारी नहीं रहेगी. यानी अब सफर में सिर्फ ट्रेन पकड़ना ही नहीं, टिकट भी पकड़ना जरूरी है. वरना बोरीवली का नमस्ते आपका स्वागत करने को तैयार है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...

और पढ़ें

First Published :

August 10, 2025, 21:04 IST

homemaharashtra

बिना टिकट यात्रा... रेलवे ने एक स्‍टेशन से 5200 को दबोचा! वसूल डाले 13 लाख

Read Full Article at Source