मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, PM मोदी ने बताया शानदार नेता

1 day ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Manmohan Singh Death News LIVE: पूर्व PM मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया शानदार नेता

Manmohan Singh Health News LIVE: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर प्रधानमंत्री को हेल्‍थ इश्‍यूज के चलते दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती करवाया गया था. डॉक्‍टरों की टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए थे, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. मनमोहन सिंह की पत्‍नी अस्‍पताल पहुंच चुकी हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा भी दिल्‍ली एम्‍स पहुंची हैं.

News18 हिंदी| December 26, 2024, 22:51 IST

मनमोहन सिंह का निधन हो गया है.

नई दिल्‍ली. पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया था. दिल्‍ली AIIMS में डॉक्‍टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री गुरुवार शाम तकरीबन 8 बजे एम्‍स में लाया गया. इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज चल रहा था. मल्‍टीपल डॉक्‍टर्स की टीम उनकी जांच में जुटी थी, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्‍टर मनमोहन सिंह लगातार दो बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके थे. वह साल 2004 से 2014 तक देश की बागडोर संभाला था. साल 2008 में आई आर्थिक मंदी को उन्‍होंने बखूबी हैंडल किया था. पूरी दुनिया ने उनके कौशल का लोहा माना था.

जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की गुरुवार (26 दिसंबर 2024) को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्‍ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस होने के बाद एम्स लाया गया था, जहां उन्‍हें ICU में रखा गय था. प्रधानमंत्री की कमान संभालने से पहले मनमोहन सिंह भारत के वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी रह चुके थे. नरसिम्हा राव की सरकार के दौरान इकोनॉमी के उदारीकरण में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. मनमोहन सिंह RBI गवर्नर भी रह चुके थे.

कई बार अस्‍पताल में हुए हैं भर्ती
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को इससे पहले भी अस्‍पताल में भर्ती कराया जा चुका था. उम्र संबंधी समस्‍याओं के चलते उन्‍हें अक्‍सर तकलीफ होती रहती थी. इस बार बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री को सांस लेने में दिक्‍कतों की वजह से दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराया गया था. सीनियर डॉक्‍टर्स की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा था. विभिन्‍न डिपार्टमेंट के डॉक्‍टरों की टीम मनमोहन सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य और उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए थी. बता दें कि डॉक्‍टर मनमोहन सिंह का जन्‍म साल 1932 में पाकिस्‍तान में हुआ था. बंटवारे के बाद वह भारत आ गए थे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया.

अधिक पढ़ें ...

December 26, 2024, 22:48 (IST)

Manmohan Singh Death LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम डॉक्‍टर मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मनाता है. साधारण परिवार से उठकर वह एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और सालों तक हमारी आर्थिक नीति पर एक मजबूत छाप छोड़ी. संसद में उनका हस्तक्षेप भी व्यावहारिक था. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.’

December 26, 2024, 22:34 (IST)

Manmohan Singh Death LIVE: दिल्‍ली एम्‍स बोला- 9:51 बजे हुए मनमोहन सिंह का निधन

दिल्‍ली एम्‍स की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह के निधन की पुष्‍टि की गई है. एम्‍स ने बताया कि मनमोहन सिंह को शाम 8:06 बजे अस्‍पताल लाया गया था. उन्‍हें आईसीयू में रखा गया था, लेकिन बचाया नहीं सका. उन्‍होंने 92 साल की उम्र में रात 9:51 बजे आखिरी सांस ली.

December 26, 2024, 22:26 (IST)

Manmohan Singh Death LIVE: मनमोहन सिंह का निधन, दिल्‍ली एम्‍स के पास बढ़ाई गई सुरक्षा

पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्‍हें दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती कराया गया था. उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था, लेकिन उन्‍हें बचाया नहीं जा सका.

December 26, 2024, 22:15 (IST)

Manmohan Singh Health News LIVE: प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंचीं दिल्‍ली एम्‍स

कांग्रेस सांसद और पार्टी की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अस्‍पताल पहुंच चुकी हैं. बता दें कि डॉक्‍टर मनमोहन सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है.

December 26, 2024, 22:13 (IST)

Manmohan Singh Health News LIVE: मनमोहन सिंह की पत्‍नी पहुंचीं दिल्‍ली एम्‍स

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दिल्‍ली एम्‍स में भर्ती करवाया गया है. सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्‍हें अस्‍पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट करवाया गया है. मनमोहन सिंह की पत्‍नी गुरशरण कौर उनकी बेटी भी अस्‍पताल पहुंच चुकी हैं.

Read Full Article at Source