जयपुर. जैसलमेर के रामदेवरा में आज बाबा रामदेवजी मेले की शुभारंभ हो गया है. इस मौके पर बाबा रामदेव की समाधि पर तड़के पंचामृत से अभिषेक किया गया. जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, एसपी सुधीर चौधरी, जिला न्यायाधीश पूरणमल शर्मा, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज, गादीपति राव भोमसिंह तंवर ने बाबा का अभिषेक किया. मंगला आरती के बाद मेले का विधिवत उद्घाटन हुआ. मेले के पहले दिन ही लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है.
बाबा की समाधि के दर्शनों के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं. देशभर से आए श्रद्धालु बाबा के जयकारों के साथ उनके दर्शन कर रहे हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि आज करीब तीन लाख श्रद्धालु बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन करेंगे. मेले की सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. वहीं बाबा रामदेव की बीज पर आज मसूरिया में स्थित गुरु बालीनाथ की समाधि पर भी भारी भीड़ उमड़ी है. वहां तड़के 4.15 बजे की महाआरती गई. रामदेवजी की बीज से पहले वहां अब तक करीब 20 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहां भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. मंदिर परिसर चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.