Last Updated:August 10, 2025, 23:14 IST
विपक्ष ने 'वोट चोरी' के आरोपों पर संसद से सड़क तक विरोध शुरू किया है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग तक मार्च का ऐलान किया है. बीजेपी ने राहुल गांधी को फर्जी वोटरों की सूची सार्वजनिक करने की चुनौती दी है.

‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक टकराव का बिगुल फूंक दिया है. बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के बाद राहुल गांधी ने जिस तरह कर्नाटक, हरियाणा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में वोट कटने का मुद्दा उठाया है, उसे विपक्ष छोड़ना नहीं चाहता. इसलिए सोमवार को महामोर्चे क तैयारी है. विपक्ष साफ नैरेटिव लेकर चल रहा है कि जिस तरह ‘चौकीदार चोर है’ को मुद्दा बनाया गया, ठीक उसी तरह ‘वोट चोरी’ पर सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाए.
कांग्रेस के बैनर तले INDIA अलायंस ने सोमवार को चुनाव आयोग तक पैदल मार्च का ऐलान किया है. सुबह 10 बजे इंडिया ब्लॉक की बैठक होगी, इसके बाद सुबह 11:00 बजे करीब 300 सांसद संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग दफ्तर तक मार्च करेंगे. ये मार्च ट्रांसपोर्ट भवन होते हुए आयोग तक पहुंचेगा, हालांकि सुरक्षा बलों की तैनाती के चलते संभावना है कि सांसदों को विजय चौक से आगे न बढ़ने दिया जाए.
डिनर पर भी होगी बात
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शाम 4:30 बजे 24 अकबर रोड पर महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है, जिसमें ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर राष्ट्रीय कैंपेन और गठबंधन की रणनीति पर चर्चा होगी. शाम 7:30 बजे खड़गे अपने आवास पर इंडिया गठबंधन के सांसदों को डिनर देंगे, जिसमें उपराष्ट्रपति चुनाव और SIR मुद्दे पर आगे की राह तय होगी. इस बीच, बीजेपी ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वे कथित फर्जी वोटरों की सूची सार्वजनिक करें, जबकि कर्नाटक के सीईओ ने उनके आरोपों को भ्रामक करार दिया है.
कोर्ट में चुनाव आयोग का रुख
इससे पहले चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि बिहार की ड्राफ्ट मतदाता सूची से किसी भी मतदाता का नाम बिना पहले नोटिस दिए, सुनवाई का मौका दिए नहीं हटाया जाएगा. आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि कानूनी प्रावधान उसे यह बाध्यता नहीं देते कि वह ड्राफ्ट सूची में शामिल न किए गए लोगों की अलग सूची तैयार या साझा करे, या फिर किसी के नाम न होने के कारण सार्वजनिक करे. आयोग का कहना है कि पूरी प्रक्रिया कानून के तहत पारदर्शी और सुनवाई के अवसर के साथ ही पूरी होगी.
कर्नाटक-हरियाणा ने भेजा नोटिस
वोट चोरी को फर्जी बताते हुए कर्नाटक और हरियाणा के चुनाव आयुक्तों ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है. इसमें साफ कहा है कि आप या तो अपने दावे को साबित करने वाले सबूत दीजिए या फिर देश से माफी मांगिए. क्योंकि आपने जो कुछ भी दावा किया है वो शुरुआती जांच में असत्य पाया गया है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
August 10, 2025, 23:14 IST