शराबियों के लिए गुड न्यूज, अब ऑनलाइन मिलेगी बोतल, स्विगी घर तक करेगा डिलीवरी

2 days ago

Last Updated:August 10, 2025, 18:53 IST

Online Alcohol Delivery: केरल में अब शराब ऑनलाइन मंगवाने की सुविधा मिल सकती है. BEVCO ने सरकार को प्रस्ताव दिया है. इसमें स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म रुचि दिखा रहे हैं. 23 साल से ऊपर के लोग उम्र प्रमाण देकर ऑर्डर कर...और पढ़ें

शराबियों के लिए गुड न्यूज, अब ऑनलाइन मिलेगी बोतल, स्विगी घर तक करेगा डिलीवरीकेरल में शराब ऑनलाइन मंगवाने का रास्ता खुल सकता है. (सांकेतिक फोटो)

न्यूज18 मलयालम
Kerala Online Alcohol Delivery:
भारत में कुछ भी चाहिए घर का राशन का सामान हो या खाना… तुरंत ऑनलाइन ऑर्डर करते ही घर पर डिलीवरी हो जाती है. लेकिन एक चीज है जो ऑनलाइन ऑर्डर करने से शायद ही डिलीवरी होती है वह है शराब. लेकिन अब शराबियों के लिए गुड न्यूज है. यह गुड न्यूज केरल से आई है. अब घर बैठे सिर्फ मोबाइल पर क्लिक कर आप शराब मंगवा सकेंगे. केरल स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन (BEVCO) की एमडी हर्षिता अट्टालुरी ने सरकार को ऑनलाइन शराब बिक्री के लिए एक विस्तृत सिफारिश सौंपी है. इस कदम का मकसद राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी करना है और बेवको को उम्मीद है कि इससे 2,000 करोड़ रुपए तक की कमाई होगी.

हर्षिता अट्टालुरी ने बताया कि स्विगी समेत कई ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म इस सर्विसे में रुचि दिखा रहे हैं. तीन साल पहले भी बेवको ने सरकार से ऑनलाइन बिक्री की अनुमति मांगी थी, लेकिन उस समय हरी झंडी नहीं मिली थी. अब 23 साल से अधिक उम्र के लोग ही ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे, और इसके लिए उन्हें उम्र का प्रमाण देना होगा.

बोतल रिटर्न स्कीम भी लागू
इसी बीच केरल सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. अब बेवको आउटलेट से शराब खरीदते समय प्लास्टिक या कांच की बोतल पर ₹20 अतिरिक्त देने होंगे, जो बोतल वापस करने पर लौटा दिए जाएंगे. यह पहल क्लीन केरल कंपनी के साथ साझेदारी में थिरुवनंतपुरम और कन्नूर में सितंबर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू होगी.

प्लास्टिक पर रोक, QR कोड से ट्रैकिंग
आबकारी विभाग ने साफ किया है कि ₹800 से ज्यादा कीमत वाली शराब अब सिर्फ कांच की बोतल में ही बेची जाएगी. साथ ही सभी बोतलों पर QR कोड लगाया जाएगा ताकि बोतल की ट्रैकिंग और रिटर्न प्रोसेस आसान हो. सरकार को उम्मीद है कि इससे प्लास्टिक कचरे में काफी कमी आएगी और पर्यावरण को बड़ा फायदा होगा.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

First Published :

August 10, 2025, 18:53 IST

homenation

शराबियों के लिए गुड न्यूज, अब ऑनलाइन मिलेगी बोतल, स्विगी घर तक करेगा डिलीवरी

Read Full Article at Source