शराब ठेकों को लेकर सामने आया बड़ा आदेश, दौसा सेंट्रल जेल फिर मिले मोबाइल

2 weeks ago

जयपुर. राजस्थान में आबकारी विभाग से बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में शराब ठेकों को लेकर नया आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के मुताबिक हरियाणा से सटे राजस्थान के जिलों में मतदान के 48 घंटे पहले से लेकर मतदान समाप्ति तक रहेगा ‘ड्राई डे’ रहेगा. यह आदेश हरियाणा राज्य की सीमा से लगते हुए राजस्थान के सीमावर्ती जिलों के 3 किलोमीटर क्षेत्र में प्रभावी रहेगा. आदेश के अनुसार 29 सितंबर की शाम से 1 अक्टूबर शाम तक इन इलाकों में सूखा दिवस रहेगा. इसके अलावा मतगणना के दिन 4 अक्टूबर को और पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान के दिन इन इलाकों में ‘सूखा दिवस’ घोषित रहेगा.

दौसा की श्यालावास सेंट्रल जेल में एक बार फिर से मोबाइल मिले हैं. सेंट्रल जेल में लालसोट ASP दिनेश अग्रवाल और नांगल डीएसपी चारुल गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च अभियान में पुलिस को जेल में जमीन में गड़े हुए दो मोबाइल मिले. ये मोबाइल एक पॉलिथीन में पैक करके जमीन में गाड़े हुए थे. सर्च ऑपरेशन में लालसोट, नांगल, पापड़दा और लवाण थाना पुलिस का जाब्ता मौजूद रहा. इस दौरान लालसोट एडीएम मनमोहन मीणा भी मौके पर मौजूद रहे. इसी जेल से पिछले दिनों सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी. सीएम को दी गई धमकी के बाद चलाये गए सर्च अभियान के दौरान भी 10 मोबाइल मिले थे.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source