1.10 करोड़ सैलरी पैकेज वाला चाहिए जॉब, तो यहां से करें पढ़ाई

3 days ago

Placement: आप में से अधिकांश लोगों ने देखा होगा कि ग्रेजुएट करने के बाद युवा मैनेजमेंट की पढ़ाई करते हैं. मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को ऐसे कॉलेज की तलाश होती है, जहां प्लेसमेंट के जरिए अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल जाए. अगर आप भी ऐसे कॉलेज सर्च कर रहे हैं, तो आपके लिए यह अच्छा हो सकता है. हम जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं, उसका नाम जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) है. यहां से पढ़ाई करने वालों को सालाना 1.10 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिलता है.

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने वर्ष 2023-25 बैच के लिए पीजीडीएम (बिजनेस मैनेजमेंट) और पीजीडीएम (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) प्रोग्रामों के फाइनल प्लेसमेंट को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. इस प्रक्रिया में एक्सएलआरआई जमशेदपुर और दिल्ली-एनसीआर कैंपसों के कुल 591 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें 172 कंपनियों ने 600 से अधिक ऑफर दिए हैं. इसमें दो अंतरराष्ट्रीय ऑफर और 41 नई कंपनियों की भागीदारी देखी गई है.

वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों की चुनौतियों के बावजूद औसत वार्षिक पैकेज 29 लाख रुपये तक पहुंच गया. टॉप 10 प्रतिशत छात्रों ने औसतन 52.03 लाख रुपये प्रति वर्ष और टॉप 25 प्रतिशत छात्रों ने 44.35 लाख रुपये प्रति वर्ष का पैकेज प्राप्त किया है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हाईस्ट इंटरनेशनल सैलरी पैकेज 1.10 करोड़ रुपये और हाईस्ट डोमेस्टिक पैकेज 75 लाख रुपये रहा है. इस साल प्लेसमेंट सीजन में 34.17% छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) प्राप्त हुआ. प्रमुख रिक्रूटर में एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी), ईवाई पार्थेनॉन, पीडब्ल्यूसी इंडिया, रिलायंस और कोटक महिंद्रा बैंक जैसी कंपनियां शामिल थीं.

इन सेक्टरों में हुआ प्लेसमेंट 
बीएफएसआई (बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा)
22% छात्रों को इस क्षेत्र में रोजगार मिला, जिसमें प्रमुख कंपनियों जैसे गोल्डमैन सैक्स, सिटी बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एर्गो, कोटक महिंद्रा बैंक, बार्कलेज, ड्यूश बैंक, नेटवेस्ट, एनपीसीआई, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, एचएसबीसी, मास्टरकार्ड और पॉलिसीबाजार शामिल थे.

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
एक्सएलआरआई ने ह्यूमन रिसोर्स भर्ती के क्षेत्र में अपनी मजबूत प्रतिष्ठा बनाए रखी है. अमेज़ॅन, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, कोलगेट-पामोलिव, फेडेक्स, फ्लिपकार्ट, एचडीएफसी एर्गो, ओला, रिलायंस, एबीजी, एक्सेंचर टीएपी, एयरटेल, एचयूएल, आईटीसी, सन फार्मा, टाटा स्टील, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और वेदांता जैसी कंपनियों ने ह्यूमन रिसोर्स कंसल्टेंट, मुआवजा और लाभ, एचआर एनालिटिक्स और चीफ ऑफ स्टाफ भूमिकाओं के लिए छात्रों को नियुक्त किया है.

आईटीईएस, ई-कॉमर्स और टेक
इस क्षेत्र में अमेज़ॅन, माइक्रोसॉफ्ट, फेडएक्स, अमेरिकन एक्सप्रेस, नोब्रोकर, मीशो, ओला, ज़ोमैटो, वीवो, यूकेजी, डार्विनबॉक्स, जेनपैक्ट और डबलटिक जैसी कंपनियों ने प्रोडक्ट मैनेजमेंट, एनालिटिक्स और डिजिटल रणनीति से संबंधित भूमिकाओं के लिए छात्रों को नियुक्त किया गया है.

कंसल्टिंग
बैच के 26% छात्रों ने कंसल्टिंग क्षेत्र में अवसर प्राप्त किए, जिनमें मैकिन्से, बीसीजी, बैन एंड कंपनी, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, ईवाई पार्थेनॉन, कियर्नी, पीडब्ल्यूसी, इंफोसिस, एओन, केपीएमजी और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल थीं.

सेल्स एंड मार्केटिंग
18% छात्रों ने ब्रांड मैनेजमेंट और मार्केटिंग भूमिकाओं में एंट्री किया, जहां एबिनबेव, अदानी विल्मर, अमूल, डाबर, गोदरेज, एचयूएल, आईटीसी, नेस्ले, पीएंडजी, फिलिप मॉरिस इंटरनेशनल, सैमसंग, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, एशियन पेंट्स, मोंडेलेज, नेस्ले, क्राफ्ट हेंज और लोरियल जैसी कंपनियों ने प्रमुख रूप से भर्तियां की हैं.

जनरल मैनेजमेंट एंड पब्लिक इंटरप्राइजेज
इस कैटेगरी में आदित्य बिड़ला समूह (एबीजी), कैपजेमिनी, रिलायंस, टीएएस, महिंद्रा, वेदांता, जेएसडब्ल्यू, एलएंडटी, बीपीसीएल, सीपीसीएल, गेल, आईओसीएल, आईआरईडीए, ओएनजीसी एसपीएम पोर्ट और अन्य कंपनियों ने स्ट्रेटजिकल लीडरशिप भूमिकाओं के लिए छात्रों की भर्ती की है.

ये भी पढ़ें…
बच्चे पढ़ाते कोटा-दिल्ली, एडमिशन यूपी-बिहार में? बोर्ड एग्जाम देने पर लगेगा ब्रेक!

Read Full Article at Source