Last Updated:March 05, 2025, 09:32 IST
Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से चीन और भारत पर जैसे को तैसा वाला टैरिफ लगाने की बात दोहराई. ट्रंप ने कहा कि भारत, चीन समेत अन्य देश अमेरिका पर अधिक शुल्क लगाते हैं. उन्होंने 1 अप्रैल से नहीं लगा...और पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब 2 अप्रैल से टैरिफ लागू होगा.
हाइलाइट्स
ट्रंप ने भारत, चीन पर 2 अप्रैल से शुल्क लगाने का वादा किया.ट्रंप ने कहा, अन्य देश अमेरिका पर अधिक शुल्क लगाते हैं.शुल्क लगाने का उद्देश्य अमेरिका को अमीर बनाना है.Donald Trump News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल में पहली बार कांग्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अमेरिका इज बैक का नारा दिया. कांग्रेस के सामने डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर अपनी मंशा साफ कर दी. डोनाल्ड ट्रंप ने दोहराया कि जो देश जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उन पर उतना ही टैरिफ लगाएगा. पहले डोनाल्ड ट्रंप 1 अप्रैल से टैरिफ लगाने वाले थे. मगर अब उन्होंने नई तारीख चुनी है. उन्होंने साफ कर दिया कि 1 अप्रैल से अमेरिका टैरिफ नहीं लगाएगा. अब सवाल है कि आखिर अमेरिका 1 अप्रैल से टैरिफ क्यों नहीं लगा रहा.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि 2 अप्रैल से जो देश जितना टैरिफ लगाएगा, हम उनपर उतना ही टैक्स लगाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता था 1 अप्रैल से टैरिफ लगाऊं, लेकिन एक अप्रैल से नहीं करूंगा, क्योंकि 1 अप्रैल फूल डे है.’ जी हां, 1 अप्रैल को पूरी दुनिया फूल डे मनाती है. कहीं दुनिया को यह न लगे कि डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ वाला फूल बना रहे हैं. इसलिए उन्होंने 1 अप्रैल के बदले 2 अप्रैल से टैरिफ लगाने का फैसला किया. उन्होंने अपने संबोधन में भारत, चीन, कनाडा और मैक्सिकों का नाम तक लिया.
ट्रंप ने भारत का जिक्र किया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में चीन और भारत का जिक्र किया. उन्होंने कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी प्रतिपक्षी शुल्क लगाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका को फिर से अमीर बनाने की दिशा में है. कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि अगर देश अपने प्रोडक्ट अमेरिका में नहीं बनाते हैं, तो उन्हें टैरिफ देना होगा. उन्होंने कहा, ‘अन्य देश अमेरिका पर बहुत अधिक शुल्क लगाते हैं. यह बहुत अनुचित है. अब अमेरिका की बारी है उन्हें वापस शुल्क लगाने की.’
ट्रंप ने बताया असल कारण
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं इसे 1 अप्रैल से लागू करना चाहता था, लेकिन मैं अप्रैल फूल्स डे का आरोप नहीं लगवाना चाहता था. अब अमेरिका पर जो जितना लगाएगा, उतना हम भी लगाएंगे.’ उन्होंने बताया कि औसतन, यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील और भारत सहित अन्य देश अमेरिका पर बहुत अधिक टैरिफ लगाते हैं. ट्रंप ने जिक्र किया कि भारत ऑटो शुल्क 100 प्रतिशत लगाता है. यह प्रणाली उचित नहीं लगती. गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क और चीनी वस्तुओं पर 20 प्रतिशत शुल्क वृद्धि लगाई है. यह मंगलवार से प्रभावी हो गया.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 05, 2025, 09:25 IST