हाइलाइट्स
मुजफ्फरपुर में फिर पकड़ी गई 60 लाख से अथिर मूल्य की शराब. 18 चक्के की ट्रक पर हरियाणा से लाई गई थी शराब की बड़ी खेप.मुजफ्फरपुर पुलिस की गुप्त सूचना पर कार्रवाई, पीछा कर पकड़ा.
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब का खेप आनी नहीं रुक रही है. नए साल के जश्न को लेकर शराब कारोबारी शराब की खेप मंगाने में लगातार जुटे हुए हैं, वहीं शराब कारोबारियों के मंसूबों पर पुलिस पानी फेरती हुई दिख रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र से आया है, जहां कांटी थाना की पुलिस सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कुशी के समीप शराब से लोड ट्रक को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने पहले इसका पीछा किया फिर गहरा बंदी करने के बाद पकड़ लिया है.18 चक्के वाली ट्रक के ऊपर चोकर के बोरे रखे हुए थे और नीचे शराब के कार्टन छुपाए गए थे. बताया जा रहा है कि पुलिस को पीछा करते हुए देख चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने शराब लदे ट्रक को जब्त करते हुए थाना लाया. जब ट्रक की जांच की गई तो करीब 634 कार्टन शराब को बरामद किया गया जिसकी कीमत करीब 60 लाख से ऊपर बताई जा रही है.
मामले को लेकर कांटी थाना के थाना प्रभारी सुधाकर पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि कांटी थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब की खेप आ रही है. उसके बाद पुलिस की एक टीम गठित कर उस ट्रक के पीछे लगाई गयी. जिसके बाद हरियाणा नंबर ट्रक को घेर कर कुशी के समीप से पकड़ लिया गया. ट्रक की जांच की गयी तो चोकर के बोरों के नीचे शराब के कार्टून छुपाकर रखे गए थे. जब्त ट्रक से 634 कार्टून शराब बरामद की गई और चालक सहित कारोबारी के संबंध में आगे की तफ्तीश की जा रही है.
26 दिसंबर को लग्जरी कार से पकड़ी गई थी खेप
बता दें कि गत 26 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना पुलिस ने महमदपुर बलमी चौक के समीप वाहन जांच में बड़ी मात्रा में शराब की खेप पकड़ी थी. शराब तस्करी का खुलासा तब हुआ था जब साहेबगंज की ओर से आ रही टाटा की लग्जरी कार अल्ट्रोज पुलिस जांच होते देख भागने लगी और डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. जब कार के नजदीक जाकर पुलिस में देखा तो उसमे से भारी मात्रा विदेशी शराब मिली. पुलिस ने जब्त कार से लगभग 452 लीटर विदेशी शराब पकड़ी. कार और शराब को जप्त कर लिया था.
25 दिसंबर को पकड़ी गई थी 20 लाख रुपये की शराब
इसके पहले 25 दिसंबर को उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने पारू के जाफरपुर नहर के समीप छापेमारी कर तेल टैंकर से 165 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की थी. इसका बजार मूल्य 20 लाख रुपए बताया गया था. इंडियन आयल कंपनी के तेल टैंकर पर पटना का नंबर अंकित था और तेल रखने के लिए टैंकर में बने केबिन में शराब की कार्टन छिपाए गए थे. उत्पाद इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया था कि इलाके में धंधेबाजों द्वारा शराब मंगवाने की सूचना मिली थी. इस पर छापेमारी टीम बना कर छापेमारी की गई तो तेल टैंकर में छुपा कर लाई गई शराब की बरामदगी की गई.
मैकडॉवल और ब्लू क्रूजर जैसे ब्रांड की तस्करी
छापेमारी के दौरान बरामद तेल टैंकर को जब्त कर लिया गया है. तेल टैंकर मैं बने टैंक के अंदर से बरामद शराब गोवा निर्मित थे. इसमें मैकडॉवेल और ब्लू क्रूजर जैसे ब्रांड के शराब शामिल थे. जबकि छापेमारी टीम को देख कर धंधेबाज भाग गए, जब जवानों ने पीछा किया,लेकिन वे पकड़ में नहीं आ सके. इसके बाद टीम ने तेल टैंकर को जब्त कर लिया गया. उत्पाद विभाग की टीम तेल टैंकर मालिक के साथ शराब मंगाने वाले धंधेबाजों को चिह्नित कर करने में जुटी है.
Tags: Bihar latest news, Bihar Liquor Smuggling, Muzaffarpur latest news
FIRST PUBLISHED :
December 28, 2024, 15:54 IST