2 सेकेंड के लिए भी सयंम नहीं दिखाया...कैंटर ने दंपति को उड़ाया, महिला की मौत

12 hours ago

Last Updated:March 26, 2025, 07:08 IST

यमुनानगर के अग्रसेन चौक पर कैंटर ड्राइवर की लापरवाही से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति सुरक्षित है. हादसे के बाद ड्राइवर को पकड़ लिया गया.

2 सेकेंड के लिए भी सयंम नहीं दिखाया...कैंटर ने दंपति को उड़ाया, महिला की मौत

अग्रसेन चौक पर खड़े दंपति को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी.

हाइलाइट्स

यमुनानगर में कैंटर की टक्कर से महिला की मौत.हादसे में पति सुरक्षित, ड्राइवर गिरफ्तार.2 सेकंड इंतजार न करने से हुआ हादसा.

परवेज खान

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के अग्रसेन चौक पर एक कैंटर ड्राइवर की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया. ग्रीन सिग्नल पर 2 सेकंड का इंतजार न कर पाने के कारण कैंटर ड्राइवर ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति सुरक्षित है.

दरअसल, अग्रसेन चौक पर खड़े दंपति को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शी सुमित ने बताया कि महिला को तुरंत यमुनानगर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. हादसे में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

मृतक महिला के पति सुखबीर ने बताया कि वे यमुनानगर सिविल अस्पताल में चेकअप कराने के बाद अपने गांव ललहाडी कलां लौट रहे थे. जैसे ही वे अग्रसेन चौक पर पहुंचे, पीछे से कैंटर ने टक्कर मार दी. अग्रसेन चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी कमलजीत ने बताया कि हादसे के बाद कैंटर ड्राइवर मौके से फरार हो गया था, लेकिन कुछ दूर आगे जाकर उसे पकड़ लिया गया. आरोपी ट्रक ड्राइवर सुभाष ने बताया कि वह कमानी चौक से अग्रसेन चौक की तरफ जा रहा था और टक्कर लग गई.

गौरतलब है कि इस हादसे में महिला की मौत हो गई है, लेकिन इस लापरवाही का खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है. अगर ट्रक ड्राइवर 2 सेकंड का संयम रखता तो शायद यह हादसा न होता. हालांकि, कहते हैं ना, अनहोनी को कोई टाल नहीं सकता.

Location :

Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana

First Published :

March 26, 2025, 07:08 IST

homeharyana

2 सेकेंड के लिए भी सयंम नहीं दिखाया...कैंटर ने दंपति को उड़ाया, महिला की मौत

Read Full Article at Source