2016 बैच के 4 सबसे चर्चित IAS अफसर, टीना डाबी के साथ इनका भी लिया जाता है नाम

1 week ago

Tina Dabi IAS Posting: आईएएस टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में हैं. मैटरनिटी लीव से आने के बाद उन्हें फिर से जिला कलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने उनके पति आईएएस प्रदीप गवांडे का भी ट्रांसफर किया है. टीना डाबी 2016 बैच की आईएएस अफसर हैं. जानिए इस बैच के अन्य चर्चित अफसर फिलहाल कहां हैं.

News18 हिंदीLast Updated :September 6, 2024, 11:39 ISTEditor pictureWritten by
  Deepali Porwal

01

Canva

Famous IAS Officers: यूपीएससी 2016 बैच के कई आईएएस अफसरों की 8 साल बाद भी गजब चर्चा होती है. यूपीएससी परीक्षा 2015 के 4 टॉपर्स अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही इनकी लव स्टोरी और आपसी दोस्ती के किस्से भी खूब पसंद किए जाते हैं. हम बात कर रहे हैं आईएएस टीना डाबी, आईएएस अतहर आमिर, आईएएस जसमीत सिंह संधू और आईएएस अर्तिका शुक्ला की. ये सभी अफसर 2015 में हुई यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर्स लिस्ट में शामिल थे. फिर आईएएस ट्रेनिंग के बाद इन चारों को 2016 बैच के अफसरों की लिस्ट में रखा गया.

02

Instagram

Tina Dabi IAS Posting: आईएएस टीना डाबी ने साल 2015 में हुई परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने सिर्फ 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा के पहले अटेंप्ट में पहली रैंक हासिल की थी. वह राजस्थान कैडर की आईएएस अफसर हैं. टीना डाबी देश की सबसे चर्चित महिला आईएएस अफसरों में शामिल हैं. हाल ही में उन्हें राजस्थान के बाड़मेर जिले की कप्तानी सौंपी गई है बतौर जिला कलेक्टर बाड़मेर में उनकी दूसरी पोस्टिंग है. उनके पति डॉ. प्रदीप गवांडे आईएएस को जालोर जिले का कलेक्टर बनाया गया है. मैटरनिटी लीव पर जाने से पहले टीना डाबी जैसलमेर की जिला कलेक्टर थीं.

03

Instagram

Athar Aamir Khan IAS Current Posting: आईएएस अतहर आमिर खान ने 2015 की यूपीएससी परीक्षा में 23 साल की उम्र में दूसरी रैंक हासिल की थी. उन्होंने डॉ. महरीन काजी से दूसरी शादी की है. आईएएस टीना डाबी और आईएएस अतहर आमिर खान की लव स्टोरी, शादी और डिवोर्स की कहानी लंबे वक्त तक सुर्खियों में रही थी. आईएएस अतहर आमिर खान फिलहाल जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कलेक्टर हैं. उन्होंने आईआईटी मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. यूपीएससी परीक्षा के पहले प्रयास में उन्हें इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस में सरकारी नौकरी ऑफर की गई थी.

04

Instagram

Jasmeet Singh Sandhu IAS Current Posting: जसमीत सिंह संधू ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में तीसरी रैंक हासिल की थी. वह दिल्ली के रहने वाले हैं. उनका जन्म 23 सितंबर 1987 को सुरिंदर कौर और डॉ. जेएस संधू, डीडीजी (फसल विज्ञान) आईसीएआर के घर पर हुआ था. आईएएस जसमीत सिंह संधू ने लुधियाना के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने आईआईटी रुड़की से बीटेक किया था. साल 2015 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा का चौथा प्रयास दिया था. उनकी पत्नी अर्तिका शुक्ला भी आईएएस अफसर हैं. जसमीत फिलहाल जयपुर की स्टेट हेल्थ अश्योरेंस एजेंसी में चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के पद पर हैं.

05

Instagram

Artika Shukla IAS Current Posting: आईएएस अर्तिका शुक्ला उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं. उन्होंने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और पीजीआईएमईआर से एमडी किया है. डॉ. अर्तिका शुक्ला ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में चौथी रैंक हासिल की थी. वह इसी बैच की टॉपर आईएएस टीना डाबी की अच्छी सहेली हैं. आईएएस अर्तिका शुक्ला और आईएएस जसमीत सिंह संधू की मुलाकात LBSNAA में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी (Artika Shukla IAS Love Story). आईएएस अर्तिका शुक्ला फिलहाल राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले की कलेक्टर हैं.

Read Full Article at Source