नई दिल्ली (JEE Main 2025). आईआईटी, एनआईटी समेत सभी टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. इस साल भी जेईई मेन परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जा रही है. जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 के बीच होगी. जेईई मेन 2025 परीक्षा के पहले सत्र के लिए 13.8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. यह संख्या पिछले साल से ज्यादा है. अब सभी अभ्यर्थी जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
जेईई मेन 2025 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने की तैयारी में है (JEE Main 2025 Exam City Slip). इससे स्टूडेंट्स को अंदाजा लग जाएगा कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी और वह उसी हिसाब से अपनी तैयारी कर पाएंगे (JEE Mains 2025). लॉगिन डिटेल्स के जरिए अभ्यर्थी जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप 2025 डाउनलोड कर पाएंगे.
JEE Main 2025 Admit Card: जेईई मेन एडमिट कार्ड कब आएंगे?
जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलती है. इसका इस्तेमाल सिर्फ परीक्षा शहर की जानकारी के लिए किया जाता है. जेईई मेन एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे (JEE Main Admit Card). सभी अभ्यर्थियों को जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड के आधार पर ही परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री दी जाएगी. जेईई मेन एडमिट कार्ड के साथ ही एक ओरिजिनल वैलिड आईडी कार्ड भी साथ लेकर जाना होगा.
यह भी पढ़ें- BPSC परीक्षा को लेकर क्यों मचा है बवाल? प्रशांत किशोर के आने तक क्या हुआ?
JEE Main Exam City Slip: जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
जेईई मेन पेपर 1 (बीई/ बीटेक) 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को होगा. वहीं, जेईई मेन पेपर पेपर 2A (बीआर्क), 2B (बी प्लानिंग), 2A और 2B (दोनों) 30 जनवरी 2025 को होंगे (JEE Main 2025 Date). जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद उसे नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा-
1- जेईई मेन सिटी स्लिप जारी होते ही एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा.
2- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में एग्जाम सिटी स्लिप के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा (यह लिंक परीक्षा शहर सूची जारी होने के बाद ही एक्टिव किया जाएगा).
3- फिर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कोड भरकर लॉग इन करना होगा.
4- इसके बाद जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगी.
5- इसमें दर्ज डिटेल्स चेक करके जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- क्या निजी स्कूल के छात्र नवोदय विद्यालय में एडमिशन ले सकते हैं? क्या है नियम?
Tags: Admit Card, JEE Exam, Jee main, JEE Main Exam
FIRST PUBLISHED :
January 6, 2025, 12:38 IST