हाइलाइट्स
विक्रम हत्याकांड खुलासा: हत्यारिन चाची ने ही रची थी खौफनाक साजिश. सगी चाची ने भैंसुर के दुश्मन के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम. भैंसुर (जेठ) से बदले की आग में 10 साल के भतीजे को गला रेतकर मारा.
मुजफ्फरपुर. औराई थाना क्षेत्र के महरौली में दो दिन पहले हुए 10 साल के विक्रम की गला रेतकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. मासूम विक्रम को उसकी खुद की सगी चाची ने दुश्मन से मिलकर सब्जी काटने वाले फासूल से गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस घटना में शामिल 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें विक्रम की चाची और पड़ोस के रहने वाले मां-बेटे हैं.
मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि पूरी घटना में विक्रम की चाची रागिनी देवी, पड़ोस की रहने वाले पट्टीदार प्रहलाद साह की पत्नी पुनिता देवी और उसका बेटा विद्यापति शामिल है. विक्रम के पिता सुशील साह का पड़ोसी पुनिता देवी से जमीन का विवाद था. वहीं, इस दुश्मनी का फायदा उठाते हुए विक्रम की अपनी चाची रागिनी दूसरे पक्ष से मिल गई और विक्रम को मारने का प्लान बनाया. खुद रागिनी अपने घर आकर अपने 10 वर्षीय भतीजे विक्रम को पतंग खरीदने के बहाने ले गई, अपने साथ घर से सब्जी काटने वाली फसूल ले गई, फिर एक एकांत जगह ले जाकर रागिनी, पुनिता और विद्यापति ने विक्रम की गला रेतकर हत्या कर दी.
बदले की आग में सगी चाची ने भतीजे की कर दी हत्या
बताया जा रहा है कि मृतक विक्रम की अपनी चाची रागिनी का अपने देवर से अवैध संबंध था, जिसका ग्रामीणों और विक्रम के पिता यानी रागिनी के भैसूर (जेठ) सुशील साह ने विरोध किया और छोटे भाई को दिल्ली भेज दिया था. इस बात से नाराज रागिनी ने अपने भैसूर से बदला लेने की ठान ली, इसी बीच उसने सुशील साह के दुश्मन प्रहलाद साह से हाथ मिला लिया और दिल दहला देने वाली इस घटना को अंजाम दिया.
तकनीकी व वैज्ञानिक अनुसंधान से मामले का हुआ खुलासा
मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि घटना के बाद पुनिता देवी अपने मायके मीनापुर के टेंगराही चली गई, वहीं रागिनी देवी घर में आकर बच्चे की मौत पर रोने का नाटक करने लगी. पुलिस और FSL की टीम ने गंभीरता से जांच करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, खून का धब्बा लगे रागिनी की साड़ी और हत्या में उपयोग किये गये फासूल भी बरामद कर लिया गया है.
Tags: Bihar crime news, Muzaffarpur latest news
FIRST PUBLISHED :
January 7, 2025, 19:17 IST