257 केस, 2 मौतें... जिसका डर था वही हुआ, काल बनकर आ गया करोना, मचा हड़कंप

7 hours ago

Last Updated:May 20, 2025, 14:53 IST

New COVID Corona Variant and cases: कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने सिंगापुर और हांगकांग में हड़कंप मचाया है. भारत में भी 257 सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं. मुंबई में दो मौतें हुईं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बरतने...और पढ़ें

257 केस, 2 मौतें... जिसका डर था वही हुआ, काल बनकर आ गया करोना, मचा हड़कंप

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

हाइलाइट्स

भारत में कोरोना के 257 सक्रिय मामले दर्ज हुएमुंबई में कोरोना से दो मौतें हुईंस्वास्थ्य मंत्रालय ने सतर्कता बरतने की सलाह दी

New COVID Corona Variant and cases: दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ने हड़कंप मचा दिया है. सिंगापुर और हांगकांग में तो हालात काफी बिगड़ गए है. हांगकांग में बीते एक सप्ताह में 30 से अधिक लोगों की मौत हुई है. इसी तरह सिंगापुर में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इस बीच भारत में संक्रमण की रफ्तार अचानक से काफी तेज हो गई है. 19 मई 2025 तक देश में 257 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि इनमें से ज्यादातर मामले हल्के हैं और अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ी. इस बीच एक दिन पहले मुंबई के KEM अस्पताल में दो लोगों की मौत ने हड़कंप मचा दिया. ये दोनों मरीज पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. एक 14 साल की लड़की को किडनी की बीमारी थी और दूसरी 54 साल की महिला कैंसर पीड़ित थी. लेकिन दोनों कोरोना संक्रमित भी थीं. मंगलवार तक केवल मुंबई में कोरोना से 53 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट है.

सोमवार तक केरल में सबसे ज्यादा 69, महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 मामले दर्ज हुए थे. कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में भी कुछ मामले मिले हैं, लेकिन इनकी संख्या कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता बरतने की जरूरत है. इस संदर्भ में सोमवार को केंद्र सरकार के स्तर पर कोरोना को लेकर एक अहम बैठक हुई.

JN.1 वेरिएंट का खतरा

इस नई लहर के पीछे ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट JN.1 और इसके सब-वेरिएंट LF.7 और NB.1.8 को जिम्मेदार माना जा रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने JN.1 को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया है, क्योंकि यह तेजी से फैलता है और वैक्सीन या पुरानी इम्यूनिटी को कुछ हद तक चकमा दे सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन से मिली इम्यूनिटी कमजोर पड़ रही है, जिससे यह वेरिएंट ज्यादा संक्रामक हो गया है.

एशिया में बढ़ता संकट

भारत के पड़ोसी देशों में भी कोरोना की लहर ने चिंता बढ़ा दी है. सिंगापुर में मई के पहले हफ्ते में 14,200 मामले दर्ज हुए, जो अप्रैल के 11,100 मामलों से 28% ज्यादा हैं. हांगकांग में एक हफ्ते में 31 मौतें हुईं, जो एक साल में सबसे ज्यादा हैं. थाईलैंड और चीन में भी अलर्ट जारी किया गया है. भारत में भी कमजोर इम्यूनिटी के कारण मामले बढ़ने की आशंका है.

लक्षण और सावधानियां

JN.1 के लक्षण पुराने कोविड वेरिएंट्स जैसे ही हैं- बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, थकान, सिरदर्द और स्वाद या गंध का नुकसान. कुछ मरीजों को ज्यादा थकान की शिकायत है. गंभीर मामलों में सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, जिसके लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों को फ्लू जैसे लक्षणों और सांस की गंभीर बीमारियों की निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

स्थिति नियंत्रण में, लेकिन सतर्कता जरूरी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक हाई-लेवल मीटिंग की, जिसमें राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के विशेषज्ञ शामिल थे. अधिकारियों का कहना है कि भारत में स्थिति नियंत्रण में है और ज्यादातर मामले हल्के हैं. फिर भी, लोगों से मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की अपील की गई है. जिन लोगों ने वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं ली, उन्हें इसे लेने की सलाह दी जा रही है.

authorimg

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

257 केस, 2 मौतें... जिसका डर था वही हुआ, काल बनकर आ गया करोना, मचा हड़कंप

Read Full Article at Source