40Kg की बोरी लेकर बिजली विभाग पहुंचा युवक, टेबल पर रखकर बोले- ये लीजिए साहब

4 hours ago

Last Updated:January 18, 2025, 09:57 IST

Electricity Bill News: महाराष्ट्र के वाशिम में एक युवक 40 किलो का बोरा लेकर बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचा. इस बोरे को देखकर कर्मचारियों के पसीने छूट गए. युवक ने बोरे को टेबल पर रखकर बोला ये लीजिए साहब गिन लीजिए.

40Kg की बोरी लेकर बिजली विभाग पहुंचा युवक, टेबल पर रखकर बोले- ये लीजिए साहब

महाराष्ट्र में एक युवक 40 किलो का बोरा लेकर बिजली विभाग के ऑफिस पहुंचा. (फोटो News18)

हाइलाइट्स

युवक ने 7,160 रुपये का बिल सिक्कों में चुकाया.सिक्कों का वजन लगभग 40 किलो था. कर्मचारियों को सिक्के गिनने में 5 घंटे लगे.

वाशिम: महाराष्ट्र के वाशिम से एक आनोखा मामला सामने आया है, महावितरण बिजली कंपनी के वसूली अभियान के दौरान यहां एक अजीब घटना देखने को मिली. जिले के रिसोड़ कस्बे के एक ग्राहक ने अपने 7 हजार 160 रुपये के बिजली बिल का भुगतान एक और दो रुपये के सिक्कों से किया. इस सिक्के का कुल वजन करीब 40 किलो था.

इन सिक्कों को महावितरण बिजली कंपनी के कर्मचारी मोटरसाइकिल से एक किलोमीटर की दूरी तय कर ग्राहक से कार्यालय तक लाए. साथ ही तीन कर्मचारियों प्रशांत थोटे (कैशियर), उद्धव गजभर (लाइनमैन) और अतुल थेर (ठेकेदार) को इस सिक्के को गिनने में लगभग पांच घंटे लग गए. जब युवक बोरी लेकर पहुंचा तो वह भारी भरकम था. उसने टेबल पर रखकर बोला ये लीजिए साहब.

सिक्के गिनने में कर्मचारियों को पसीना आ गया
इतना ही नहीं इन सिक्कों को गिनने में कर्मचारियों ने ठंड के बावजूद खूब मेहनत की और पसीना बहाया. चूंकि ये सिक्के प्रचलन में थे इसलिए कर्मचारी ग्राहक से सिक्के लेने से इनकार नहीं कर सकते थे. अब इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजली विभाग के दफ्तर में स्टाफ टेबल पर सिक्कों का ढेर के सामने बैठे हुए हैं.

आपको बता दें कि पिछले महीने नागपुर में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कहा था कि उनकी सरकार ने राज्य के ऊर्जा क्षेत्र के लिए अगले 25 साल का रोडमैप तैयार किया है. इससे उद्योग सहित सभी को सस्ती बिजली मिलेगी. उन्होंने दो-तीन साल में महाराष्ट्र में बिजली दरें कम होने की भी संभावना जताई है.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 18, 2025, 09:57 IST

homenation

40Kg की बोरी लेकर बिजली विभाग पहुंचा युवक, टेबल पर रखकर बोले- ये लीजिए साहब

Read Full Article at Source