Last Updated:January 18, 2025, 12:19 IST
Jodhpur News : जोधपुर जिले में एक महिला ने महज इसलिए अपनी जान दे दी क्योंकि उसके ससुराल वालों ने उसे पीहर जाने की बात पर टोक दिया था. तैश में आई इस बहू ने तत्काल फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. बहू...और पढ़ें
केसर की शादी महज ढाई साल पहले हुई थी. उसके 10 माह का बेटा है.
जोधपुर. सास-बहू और ननद-भौजाई के बीच नौकझौंक तथा टोकाटाकी कोई नई बात नहीं है. यह घर-घर की कहानी है. एक दूसरे की बुराई अक्सर हर घर के चौक और मोहल्ले में होती रहती है. लेकिन कई बार इस नौंकझौंक और टोकाटाकी से माहौल इतना खराब हो जाता है कि लेने के देने पड़ जाते हैं. यह नौंकझौंक और टोकाटाकी कई बार जानलेवा भी हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के जोधपुर जिले में सामने आया है.
पुलिस के अनुसार जोधपुर जिले के शेरगढ़ पुलिस थाना इलाके में एक महिला ने महज इस बात पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी क्योंकि उसे पीहर जाने से रोक दिया गया था. बहू ने जब पीहर जाने की जिद की तो उसकी ननद उसे 2 बाद साथ ही चलने के लिए कह दिया. बस यही बात उसे अखर गई और उसने तैश में आकर अपनी जान दे दी. बहू को फांसी के फंदे पर झूलते देखकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
एसडीएम और डीएसपी पहुंचे मौके पर
इस संबंध में मृतका के भाई कैलाश निवासी दैयाकौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया उसकी बहन केसर (24) की शादी ढाई साल पहले दासानिया निवासी मेवास सुथार निवासी के साथ हुई थी. उन्हें गुरुवार शाम को सूचना मिली कि उनकी बहन ने दोपहर में घर के पड़वे में फांसी का फंदा लेकर कर आत्महत्या कर ली है. इस पर वह और उसके परिजन शुक्रवार को सवेरे दासानिया पहुंचे. वहां शेरगढ़ उपखंड अधिकारी विकास शर्मा, बालेसर के वृताधिकारी पुलिस रतन सिंह और शेरगढ़ के थानाधिकारी सवाई सिंह भी मौके पर पहुंचे.
केसर के 10 माह का मासूम बेटा है
पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करवाया. उसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल के साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस की जांच में सामने आया है कि केसर के 10 माह का बेटा है. केसर का पति पूना में लकड़ी का काम करता है. वह करीब 4 माह पहले घर आया हुआ था. उसके पिताजी का एक माह पूर्व 16 दिसंबर को निधन हो गया था. इसलिए वह घर पर ही था. केसर के पिता का भी दो माह पूर्व निधन हो गया था. केस की जांच शेरगढ़ के उपखंड अधिकारी विकास शर्मा कर रहे हैं.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 18, 2025, 12:18 IST