Last Updated:January 18, 2025, 11:14 IST
Gopalganj Crime News: बिहार के गोपालगंज में डायट की रसोइया सुसाइड केस में नया मोड़ तब आ गया जब परिजनों ने उसके यौन शोषण होने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई. इसमें तीन सहकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और जाति के आधार...और पढ़ें
घटना की जांच करती थावे थाने की महिला पुलिस और एफएसएल टीम
हाइलाइट्स
गोपालगंज के डायट में रसोइया सुसाइड केस में नया मोड़, कर्मियों ने किया था शोषण.मृतका की मां का आरोप, दलित होने के कारण किया जाता था बेटी का शरीरिक शोषण. डायट में नौकरी से निकालने का दिया जाता था धमकी, सुसाइड के बाद आरोपी फरार.गोपालगंज. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) थावे में मेस में खाना बनाने वाली रसोइया की सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है. जिस लड़की ने सुसाइड की है, उसके मोबाइल में कई घंटे का वीडियो फुटेज मिला है. वहीं, मृतका की मां ने डायट के तीन कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया गया है कि महिला का यौन शोषण किया गया था. हालांकि, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, जबकि तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
एफआईआर के अनुसार, लड़की की मां ने कहा कि उनकी बेटी रसोइया का काम करती थी. खाना बनाती थी और शिक्षक प्रशिक्षुओं के साथ डायट के कर्मियों को खिलाती थी. नौकरी के दौरान यहां के तीन कर्मी राहुल कुमार, भारती जी और रंजन कुमार पांडेय उसका शरीरिक शोषण करते थें. विरोध करने पर जाति सूचक बातें कहकर मानसिक शोषण करते थे. किसी को इसके बारे में जानकारी देने या शिकायत करने पर नौकरी से निकाल दिये जाने की धमकी मिली थी. एफआइआर में यह भी कही गयी है कि समय पर मानदेय भी नहीं दिया जाता था. तीनों कर्मियों को इस बात की आशंका हो गयी कि लड़की के परिजनों को पूरी जानकारी हो गयी है, इसलिए सुसाइड करने के लिए उसे मजबूर किया गया.
इधर, थावे थाने में केस दर्ज होने के बाद तीनों आरोपी डायट थावे से भूमिगत हो गये हैं. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. डायट में मेस और मृतका के बेडरूम तक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी है. उधर, एफएसएल टीम ने भी घटना की एक-एक बिंदु पर बारीकियों से जांच की है. एफएसएल जांच से स्पष्ट हो गया है कि मृतका ने कमरे का दरवाजा बंद कर सुसाइड किया था और उसके मोबाइल में भी इसका वीडियो मिला है.
एफआईआर के बाद दाह-संस्कार
पुलिस इस मामले में एक-एक बिंदु पर जांच करने के बाद आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की बात कही है. शुक्रवार को एफआइआर नहीं होने तक परिजनों ने लड़की के शव का दाह-संस्कार नहीं किया था. थावे थाने में परिजनों के बयान पर एफआइआर होने के बाद शव का दाह-संस्कार किया गया.
प्राचार्य ने कहा, नहीं है जानकारी
डायट के प्रिंसिपल अनुराग मिश्रा ने इस संबंध में घटना की जानकारी होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है. आप कह रहे तो जानकारी हो रही है.
(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्स डिप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का विचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोशिश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताकि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)
Location :
Gopalganj,Bihar
First Published :
January 18, 2025, 11:14 IST